*भाजपा मेयर पद के प्रत्याशी शंभू पासवान एवं कांग्रेस से मेयर पद के प्रत्याशी दीपक प्रताप जाटव का हुआ आमना -सामना….*
देवभूमि जेके न्यूज ऋषिकेश 9 जनवरी 2025-
भारतीय जनता पार्टी मेयर पद के प्रत्याशी शंभू पासवान एवं कांग्रेस समर्थित कांग्रेस प्रत्याशी दीपक प्रताप जाटव चुनाव प्रचार के दौरान आमने-सामने टकरा गए। मंद मंद मुस्कान के साथ दोनों प्रत्याशियों ने एक दूसरे का अभिवादन किया, गले मिले कुशल से पूछी और चुनाव प्रचार के लिए आगे निकल गए। इस दौरान दोनों प्रत्याशियों के मुलाकात को लोगों ने खूब सराहा और कहा कि चुनाव अपनी जगह भाई बंदी अपनी जगह। जीत हार तो लगी रहती है जीतेगा तो एक ही आदमी पर इस प्रकार का प्रेम पूर्ण व्यवहार एक दूसरे के प्रति बहुत ही अच्छी बात है।