*ऋषिकेश – पेट्रोल लेकर टावर पर चढ़े अनूप थपलियाल के ड्रामे का पुलिस ने गिरफ्तार कर किया पटाक्षेप*
देव भूमि जे के न्यूज – 10.01.2025*
कोतवाली ऋषिकेश-
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में हुडदंगियो के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान/ अपराध नियन्त्रण करते हुए शांति व्यवस्था कायम रखने हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त आदेश के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक अपराध के कुशल निर्देशन एंव पुलिस अधीक्षक देहात व क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक ऋषिकेश द्वारा थाना हाजा नियुक्त अधिकारी व कर्मगणो को उच्चाधिकारी गणो के आदेश –निर्देशो से अवगत कराते हुए अपने- अपने बीट / हल्का क्षेत्र मे शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु निर्देशित किया गया है व टीम का गठन किया गया ।
उक्त आदेश निर्देशो के क्रम मे दिनांक 10.06.23* को पुलिस टीम द्वारा 112 सूचना मिली कि बालाजी जिम के ऊपर 01 व्यक्ति फोन के टावर पर चढा हुआ है। सूचना दी गयी कि संजीव चौहान के मकान के ऊपर लगे मोबाईल टावर पर अनूप थपलियाल नाम का व्यक्ति टावर पर चढा है जो कि अपने साथ पैट्रोल की बोतल भी लिये हुए है। सूचना पर मैं पुलिस टीम मौके पर पहुँची देखा तो एक व्यक्ति टावर पर चढा था उक्त सम्बन्ध मे पुलिस टीम द्वारा आसपास के लोगो से पूछताछ की तो ज्ञात हुआ कि उक्त व्यक्ति राजकुमार पुत्र स्व0 भगवत प्रसाद के पैट्रोल पम्प भगवत प्रसाद हातम प्रकाश पैट्रोल पम्प के गेट पर एक खोखा लगाकर टायर पंचर, हवा भरने का खोखा चलाता था। उक्त भूमि राजकुमार द्वारा पैट्रोल पम्प बन्द कर उक्त भूमि को आडवानी ब्रदर्श को विक्रय कर दी है। अनूप थपलियाल को आडवानी ब्रदर्श व राजकुमार ने वह खोखा वहाँ से हटाने को कहा। जिसको ना हटाने की मांग को लेकर अनूप थपलियाल अपनी मांग को मनवाने के लिये मोबाईल के टावर पर चढ गया था। उक्त सम्बन्ध पुलिस टीम द्वारा उच्चाधिकारीगणो को द्वारा सूचित किया गया मौके पर पुलिस टीम द्वारा काफी समझाने के बाद नीचे उतारा गया व नीचे उतारकर काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन समझाए जाने के बावजूद अपनी बात पर और अधिक उग्रता दिखाते हुये स्वयं का नुकसान करने की बात पर अडा रहा। अनूप थपलियाल की उग्रता को देखते हुये कि कही वह कोई संज्ञेय अपराध न कर दे बाद बताकर गिरफ्तारी धारा 170(1) बी.एन एस.एस के पुलिस हिरासत में लिया गया । यदि उक्त अभियुक्त को गिरफ्तार न किया जाता तो उक्त अभि0 किसी संज्ञेय अपराध को घटित कर सकता था । उक्त अभियुक्त को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय उपजिलाधिकारी महोदय के समक्ष पेश किया गया है।
*नाम-पता अभियुक्त :-
*1- अनूप थपलियाल पुत्र सतेश्वर थपलियाल निवासी ग्राम ब्राहमण थाला तहसील चमोली जनपद चमोली हाल निवासी खदरी खडकमाफ गली न0 5, श्यामपुर ऋषिकेश उम्र 42 वर्ष।
*पुलिस टीम-
*1-अ0उ0नि0 सुनील कुमार*
*2-हे0कानि0 नरेन्द्र सिह*
*3-कानि0 शेखर सैनी*