उत्तराखंडऋषिकेश

*क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने मेयर प्रत्याशी शंभू पासवान के साथ विभिन्न वार्डों में किया जनसंपर्क*

देव भूमि जे के न्यूज ऋषिकेश 11 जनवरी 2025 ।

क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने मेयर प्रत्याशी शंभू पासवान के साथ वार्ड 06, 23, 24, 25, 32 में जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान वार्ड प्रत्याशियों के कार्यालय का उद्घाटन भी किया।

शनिवार को मंत्री डॉ अग्रवाल ने कहा कि क्षेत्र के विकास कार्यों के बलबूते भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों की जीत निश्चित है। उन्होंने कहा कि मेयर प्रत्याशी शंभू पासवान सरल, सहज और स्वच्छ छवि के व्यक्ति है। बीते 30 वर्षों से क्षेत्र में विभिन्न संगठनों से जुड़ते हुए सामाजिक कार्य कर रहे हैं।

मेयर प्रत्याशी शंभू पासवान ने लोगों से मेयर तथा सभी 40 वार्डों में पार्षद प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करने की अपील की और कमल का फूल को खिलाने का आवाहन किया।

इस मौके पर मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार, पार्षद प्रत्याशी ज्योति पासवान, तनु तेवतिया, देवेंद्र दत्त सकलानी, संदीप गुप्ता, जाट महासभा अध्यक्ष संजीव चौधरी, धर्मराज जी महाराज, पूनम डोभाल, ममता सकलानी, अशोक पासवान, विवेक चतुर्वेदी, रंजीत, रिंकी राणा, सुमन रावत आदि उपस्थित रहे।

देवभूमि jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *