उत्तराखंड

*उत्तरांचल पंजाबी महासभा ने लोहड़ी पर्व बड़े धूम धाम के साथ मनाया*

देव भूमि जे के न्यूज ऋषिकेश- 13 जनवरी 2025

सुंदर मुंदरिये हो !
तेरा कौन विचारा हो !
दुल्ला भट्टी वाला हो !
दुल्ले धी व्याही हो !
सेर शक्कर पाई हो गीत के बोल से आज ऋषिकेश में उत्तरांचल पंजाबी महासभा द्वारा कपकपाती ठंड के मध्य तिलक रोड़ स्थित जौहर कांप्लेक्स के पास बड़े धूमधाम के साथ लोहड़ी पर्व का आयोजन किया गया।
लोहड़ी अरदास करके तिल, रेवड़ी गुड़ डालकर उत्तरांचल पंजाबी महासभा के अध्यक्ष केवल कृष्ण लांबा,धर्मेश मनचन्दा, प्रिंस मनचन्दा प्रदीप कोहली ,हरीश आनंद व हरीश ढींगड़ा एवं सभी पंजाबी पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से अग्नि देकर ज्वलित किया ।
उत्तरांचल पंजाबी महासभा के अध्यक्ष केवल कृष्ण लांबा ने सभी को लोहड़ी की बधाई देते हुए कहा कि ये सभी में एकता प्रेम का त्यौहार है,साथ ही पंजाबी परिवार में ये बड़े जोरो शोरो से मनाया जाता है।लोहड़ी के माध्यम से लोग भगवान से भरपूर फसल की कामना करते हैं और साल भर खेती में बढ़ोतरी की प्रार्थना करते हैं. इस दिन अग्नि देवता की पूजा की जाती है और अच्छी फसल के लिए उनका आभार व्यक्त करने के लिए अग्नि में तिल और मूंगफली डाली जाती हैं।
उत्तरांचल पंजाबी महासभा ऋषिकेश युवा इकाई के मीडिया प्रभारी नरेन्द्र खुराना ने बताया कि सैकड़ों की तादात में पंजाबी परिवार आज डोल के साथ डांस करते और सभी को गले लगाकर लोहड़ी की बधाई देते नजर आए और सभी ने प्रसाद का आनंद लेकर प्रेम आनंद सद्भावपूर्ण समरसता से
आज का दिन ऐतिहासिक बना दिया ।इस मौके पर धीरज चतरथ,अजय कालड़ा,प्रिंस मनचन्दा ,अविनाश भारद्वाज, स.हरिचरण, दीपक धमीजा एवं अन्य पंजाबी महासभा के सदस्य उपस्थित थे।

Devbhumi jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *