*उत्तराखंड में सी आई एस एफ , एस एस बी , सी आर पी एफ , आई टी बी पी , एन एस जी के सेंट्रल आर्म पुलिस फोर्स के सभी पर्सनल्स का किया प्रकृति परीक्षण*
देखें वीडियो –
देव भूमि जे के न्यूज,ऋषिकेश –
भारत सरकार के आयुष मंत्रालय द्वारा पिछले माह नागरिकों के उत्तम स्वास्थ्य के लिए चलाए जा रहे देश का प्रकृति परीक्षण अभियान के अपार सफलता और उपयोगिता से प्रभावित होकर रक्षा मंत्रालय ने अपने सभी आर्म फ़ोर्स के जवानों और अधिकारियों का भी प्रकृति परीक्षण करने हेतु भारत सरकार के आयुष मंत्रालय से निवेदन किया जिस के लिए दिनांक १० जनवरी से ३१ जनवरी तक इस अभियान को चलाया जा रहा है । इस अभियान के राज्य समन्वयक अंतरराष्ट्रीय आयुर्वेद विशेषज्ञ डॉ डी के श्रीवास्तव ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत उत्तराखंड में सी आई एस एफ , एस एस बी , सी आर पी एफ , आई टी बी पी , एन एस जी के सेंट्रल आर्म पुलिस फोर्स के सभी पर्सनल्स का प्रकृति परीक्षण किया जा रहा है जिसके आधार पर उनके उत्तम स्वास्थ की अच्छी देख रेख हो सके ।आज इस अभियान के सी .आई .एस. एफ. एयर पोर्ट यूनिट के प्रकृति परीक्षण अभियान के सफल समापन पर डिप्टी कमांडेंट / कासो श्री एन पी एस मुंग एवं असिस्टेंट कमांडेंट श्री के सी श्रीवास्तव ने इस अभियान के सफल आयोजन पर राज्य के समन्वयक डॉ डी के श्रीवास्तव को मोमेंटो देकर सम्मानित किया । श्री एन पी एस मुंग ने कहा कि प्रकृति और समाज की सुरक्षा से ही हम शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य प्राप्त कर सकते है भारत सरकार के इस अभिया से हमारे सैनिकों को स्ट्रेस फ्री और स्वस्थ जीवन का सूत्र प्राप्त हो रहा है इसलिए हम भारत सरकार के अभियान की भूरी भूरी प्रशंसा करते है । इस अभियान में सभी का प्रकृति परीक्षण करने की जिम्मेदारी हिमालयीय आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज के फैकल्टी डॉ निशांत जैन, डॉ सीमा सक्सेना और डॉ नीरज श्रीवास्तव के गाइडेंस में डॉ अमित गौतम , डॉ अपेक्षा , डॉ काव्य , डॉ निधि , डॉ पूजा , डॉ रंजना , डॉ पूजा , डॉ निहारिका , डॉ दीक्षा डॉ श्रीमंत, डॉ भाग्य लक्ष्मी , डॉ वर्षा , डॉ साक्षी ने निभायी । सी आई एस एफ के असिस्टेंट कमांडेंट श्री के सी श्रीवास्तव ने सभी की प्रशंसा करते हुए अपने केंद्र के एक्ज़िव्हिशन हाल में सैनिकों के वीरगाथा से भी रूबरू कराया तथा सैनिकों के स्वास्थ्य हेतु भविष्य में भी अन्य कार्यक्रमों की अभिलाषा की ।