उत्तराखंड

*शिक्षक नरेन्द्र खुराना व सामाजिक कार्यकर्ता हर्षित हुए सामाजिक कार्य के लिए सम्मानित*

देव भूमि जे के न्यूज~19 जनवरी 2025

ऋषिकेश – 72 सीढ़ी मंदिर परिवार समिति , माँ जानकी रसोई , गंगेश्वर घाट माँ गंगा आरती समिति के संयुक्त तत्वाधान में आज एक सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
सम्मान कार्यक्रम में शिक्षा के क्षेत्र व लगातार समाजिक कार्यों के लिए अनेकों नेशनल व इंटरनेशनल सम्मानो से सम्मानित शिक्षक नरेन्द्र खुराना को व व्यवसाई हर्षित गुप्ता को सामाजिक कार्यों में लगातार एक नए आयाम प्रदान करने के लिए पटका व माला पहनाकर उनको सम्मानित किया ।
इस पर हर्षित गुप्ता ने कहा कि आज सौभाग्य है मेरा जन्मदिवस भी है और मां जानकी रसोई सभी सेवादार व योगेश कालड़ा के माध्यम से कपकपाती ठंड में प्रातः 4 से 8 बजे तक चाय सेवा प्रतिवर्ष निःशुल्क राहगीरों के लिए चलाती हैं,ये बड़ा ही नेक कार्य है।
शिक्षक नरेन्द्र खुराना ने कहा कि समाज सेवा का कार्य मंदिर समिति निरन्तर करती है और आज हर्षित और हम दोनों के गुरु नवीन मेंदोला रहे है ये हमारा सौभाग्य है,जो हमें ऐसे नेक कार्य में शामिल होने का अवसर मिला।
इस अवसर पर सुधीर कालरा, हरीश चुग व अन्य सेवादार उपस्थित थे।

Devbhumi jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *