*स्थानीय निकाय चुनाव में लोगों में भारी उत्साह -यहां लगे स्थानीय विधायक के लिए मुर्दाबाद के नारे*
देवभूमि जेके न्यूज ऋषिकेश 23 जनवरी 2025-
उत्तराखंड में आज स्थानीय निकाय का चुनाव हो रहा है कड़ी में आज ऋषिकेश में नगर निगम स्थानीय निकाय का चुनाव भी हो रहा है। इस चुनाव में लोगों में भारी उत्साह है। जगह-जगह बूथों पर लोगों की लंबी कतारें लगी हुई है। मतदाताओं एवं समर्थकों की भारी भीड़ सुबह से ही जगह-जगह देखने को मिल रही है।
इसी बीच गुमानी वाला वाला में भारतीय जनता पार्टी के मेयर प्रत्याशी शंभू पासवान के पहुंचने पर वहां के लोगों ने स्थानीय विधायक के लिए मुर्दाबाद के नारे लगाए कुल्हाड़ी चुनाव चिन्ह के समर्थकों ने गुमानी वाला के बाहर एकत्रित होकर मेयर प्रत्याशी बीजेपी के शंभू पासवान के पहुंचने पर उनका घेराव कर, स्थानीय विधायक के प्रति आक्रोश प्रकट करते हुए प्रेमचंद अग्रवाल मुर्दाबाद के नारे लगाए। कुछ लोगों ने इस प्रकार कें नारेबाजी करने पर इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया।
ऋषिकेश के आसपास बापू ग्राम, मीरा नगर ,शिवाजी नगर, शांति नगर, चंद्रेश्वर नगर में भारी भीड़ देखी गई। चंद्रेश्वर नगर में वार्ड नंबर 1-2-3 में सुबह से ही लोगों का मेला लगा हुआ है। वोटरों में अपने पार्षद और मेयर चुने का भारी उत्साह देखा गया ।इलेक्ट्रॉनिक मशीन से वोटिंग ना होने के कारण मतदान की रफ्तार धीमी देखी गई। दोपहर 3:00 तक लगभग 40 से 50% मतदान हो चुका था अब 25 तारीख को देखें किसके सर जीत का सेहरा बांधता है।