*मुनि की रेती ढालवाला में निर्दलीय प्रत्याशी अध्यक्ष पद पर नीलम विजल्वाण ने जीत का लहराया परचम*
देवभूमि जेके न्यूज 25 जनवरी 2025 उत्तराखंड नगर निगम निकाय चुनाव का रिजल्ट जगह-जगह से आ रहा है मुनि की रेती नगर पालिका परिषद का भी चुनावी परिणाम आ गया है जहां नगर पालिका परिषद् मुनि की रेती ढालवाला में निर्दलीय प्रत्याशी नीलम विजल्वाण ने 6051 वोटो से शानदार विजय हासिल की है। वार्ड सभासदों की बात करें तो 11 वार्ड में से पांच वार्ड में निर्दलीय प्रत्याशी विजयी घोषित किए गए, वहीं तीन पर कांग्रेस व तीन पर भाजपा के प्रत्याशीयों ने परचम लहराया। नीलम बिजल्वाण ने भारी मतों से विजय हासिल की है । सभासदों से वार्ड नंबर 1 से मीनू गोदियाल भाजपा, वार्ड नंबर 2 विनोद खंडूड़ी निर्दलीय, वार्ड नंबर 3 सचिन रस्तोगी बीजेपी, वार्ड नंबर 4 बृजेश गिरी निर्दलीय, वार्ड नंबर 5 लक्ष्मण भंडारी निर्दलीय, वार्ड नंबर 6 अजय रमोला कांग्रेस, वार्ड नंबर 7 गजेंद्र सजवाण कांग्रेस, वार्ड नंबर 8 स्वाती पोखरियाल निर्दलीय, वार्ड नंबर 9 से रेखा पैन्यूली भाजपा, वार्ड नंबर 10 विनोद सकलानी कांग्रेस तथा वार्ड नंबर 11 निशा नेगी निर्दलीय विजयी घोषित किए गए।