*मेयर प्रत्याशी शंभू पासवान अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी निर्दलीय से आगे…*
देव भूमि जे के न्यूज,ऋषिकेशः नगर निगम ऋषिकेश के चुनाव में मेयर पद के लिए 05 राउंड की काउंटिंग पूरी हो गई है। निर्वाचन अधिकारी के के मिश्रा के मुताबिक अब तक हुए 05 राउंड की मतगणना में भारतीय जनता पार्टी के मेयर प्रत्याशी शंभू पासवान अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी निर्दलीय दिनेश चंद्र मास्टर से 3605 मतों से आगे चल रहे हैं। आइडीपीएल ग्राउंड में जारी मतगणना में भाजपा को 20328, निर्दलीय दिनेश चंद्र मास्टर जी को 16723, कांग्रेस प्रत्याशी दीपक प्रताप जाटव को 9078 यूकेडी के महेंद्र सिंह को 607 और नोटा को 246 लोगों ने दबाया है।