*योग नगरी ऋषिकेश के प्रोफेसर यज्ञव्रत शर्मा गोल्ड मेडल से सम्मानित*
देवभूमि जेके न्यूज ,ऋषिकेश 31 जनवरी 2025-
योग नगरी ऋषिकेश के लिए बेहद खुशी एवं गौरवान्वित होने का क्षण है ।
योग नगरी ऋषिकेश के प्रोफेसर यज्ञव्रत शर्मा सुपुत्र स्व श्री देवव्रत शर्मा, ऋषिकेश निवासी गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय से ज्योतिर्विज्ञान एवं वैदिक कर्म कांड विषय में स्वर्ण पदक से सुशोभित किया गया है।
आपको बता दे की प्रोफेसर यज्ञव्रत शर्मा वर्तमान में नोएडा के महर्षि विश्वविद्यालय में ज्योतिष विज्ञान के प्रोफेसर पद पर कार्यरत हैं। शर्मा ज्योतिष के प्रकांड विद्वान है और ज्योतिष संबंधित विषयों पर उनकी अच्छी पकड़ है। देश के कोने-कोने से आए अनेकों लोगों ने अपने जीवन की अनेकों समस्याओं का समाधान ज्योतिष के अंतर्गत कराया है।
144 वर्ष बाद लगने वाले प्रयागराज महाकुम्भ के दौरान सम्पन्न हुए ज्योतिष महाकुम्भ में उत्तरप्रदेश प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और महापौर केसरवानी द्वारा ज्योतिष में उल्लेखनीय योगदान के लिए उन्हें गोल्ड मेडल से सम्मानित किया है।
श्री शर्मा के इस उपलब्धि पर अनेकों लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की है।
प्रोफेसर यज्ञव्रत शर्मा बहुत ही सरल,सुशील और उत्तम व्यक्तित्व वाले व्यक्ति हैं,इनकी ख्याति दूर दूर तक है,ये उत्तम व्यवहार के साथ ज्योतिष विज्ञान के बहुत अच्छे ज्ञानवान भी हैं,ईश्वर इनको लम्बी आयु,स्वस्थ जीवन एवम जनसेवा और शिक्षा देने का पूर्ण अवसर प्रदान करें
शुभकामनाएं