*बसंतोत्सव 2025-संस्कृत विद्यालयों की जनपद स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिताएं श्री भरत मंदिर इण्टर काँलेज के मैदान में हुआ सम्पन्न*
देव भूमि जे के न्यूज, ऋषिकेश दिनांक 30-01-2025 को ह्रषीकेश बसन्तोत्सव समिति के द्वारा आयोजित संस्कृत विद्यालयों की जनपद स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिताएं श्री भरत मंदिर इण्टर काँलेज के मैदान में सम्पन्न हुई बसन्तोत्सव मेले के शुभ अवसर पर आयोजित इन क्रीडा प्रतियोगिताओं में 100,200,400 मीटर की दौड लम्बी कूद, गोला फेंक, वरिष्ठ एवं कनिष्ठ वर्ग में तथा कबड्डी एवं वाँलीबाल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया प्रातः काल 11.00 बजे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संस्कृत शिक्षा सचिव दीपक कुमार गैरोला, विशिष्ट अतिथि संस्कृत शिक्षा के निदेशक डॉक्टर आनन्द भारद्वाज, सहायक निदेशक डॉक्टर चंडी प्रसाद घिडियाल, मेला संरक्षक महन्त वत्सल प्रपन्नाचार्य, मेला संयोजक दीप शर्मा, महन्त रवि प्रपन्नाचार्य सहित संस्कृत विद्यालयों के सभी प्रधानाचार्यों ने वैदिक मंगलाचरण के साथ दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
मेला समिति के पदाधिकारियों एवं सभी संस्कृत विद्यालयों के प्रधानाचार्यों ने अतिथियों को पुष्प गुच्छ ,स्मृति चिह्न, देकर उनका स्वागत किया द्रोणस्थली आर्ष कन्या गुरुकुल महाविद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया मेला संयोजक पूर्व नगर पालिका परिषद अध्यक्ष दीप शर्मा ने आये हुए सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए प्रतिभागी छात्रों को शुभकामनाएं दी मुख्य अतिथि दीपक कुमार गैरोला ने कहा कि मेला समिति के द्वारा संस्कृत विद्यालयों के छात्रों के शारीरिक विकास के लिए बहुत ही सराहनीय का प्रयास किया जा रहा है इसके लिए मैं विभाग की और से मेला समिति का धन्यवाद करता हूँ उन्होंने कहा कि भविष्य में शासन द्वारा भी इस प्रकार के आयोजनों पर विचार किया जायेगा ताकि संस्कृत के छात्रों को भी खेल के क्षेत्र में आगे बढने का शुभ अवसर प्राप्त हो सके उसके पश्चात सभी विद्यालयों के छात्रों द्वारा अतिथियों को मार्चपास्ट द्वारा सलामी दी गई और विधिवत प्रतियोगिताओं का शुभारम्भ किया गया । 400 मीटर दौड कनिष्ठ वर्ग -हर्ष नौटियाल श्री सनातन धर्म संस्कृत विद्यालय मसूरी, प्रेमराज भट्ट श्री काली कमली संस्कृत महाविद्यालय ऋषिकेश,अक्षत तिवारी- श्री पंजाब सिंध क्षेत्र साधु महा विद्यालय ऋषिकेश क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय विजयी घोषित किए गए।
200 मीटर दौड कनिष्ठ वर्ग -गणेश प्रसाद जोशी श्री गीता कुटीर संस्कृत विद्यालय हरिपुर कला, सत्यम शुक्ला श्री गीता कुटीर संस्कृत विद्यालय ,भावेश जोशी बाबा काली कमली संस्कृत विद्यालय ऋषिकेश क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय विजेता रहे।
100 मीटर दौड कनिष्ठ वर्ग -अत्रेय मिश्रा गीता संस्कृत विद्यालय, भोजराज जोशी गीता संस्कृत विद्यालय , शिवांश श्री शिवनाथ संस्कृत महाविद्यालय देहरादून क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय विजयी घोषित किए गए।
सभी खिलाड़ियों के लिए परंपरागत गढ़वाली भोजभड्डू की दाल और चावल बनाकर पंगत में बिठाकर खिलाया गया जिसमें लगभग 600 लोगों ने भोजन किया।