*आज बसंतोत्सव में सुप्रसिद्ध गायक सुरेश वाडेकर का कार्यक्रम हुआ निरस्त -जानें वज़ह*
देवभूमि जेके न्यूज ऋषिकेश 1 फरवरी 2025 बसंत उत्सव 2025 में अनेको कार्यक्रम आयोजन किया जा रहे हैं। आज 1 फरवरी को सुप्रसिद्ध गायक सुरेश वाडेकर का कार्यक्रम था लेकिन उनके द्वारा प्राप्त सूचना के अनुसार उनका स्वास्थ्य काफी खराब हो गया, जिसके कारण वह आज के भजन संध्या में प्रतिभाग नहीं करेंगे इसलिए बंसत उत्सव आयोजन समिति ने गायक सुरेश वाडेकर का कार्यक्रम निरस्त कर दिया गया है ।
कार्यक्रम संयोजक दीप शर्मा ने एक भेंट वार्ता के दौरान यह बताया कि उनके कार्यालय से प्राप्त फोन में यह कहा गया है की गायक सुरेश वाडेकर का स्वास्थ्य अचानक बिगड़ गया जिसके कारण ऋषिकेश बसंत उत्सव के भजन संध्या में वह प्रतिभाग और प्रस्तुति नहीं दे पाएंगे।