*ऋषिकेश-आईडीपीएल क्षेत्र में मिला तेंदुए का शव- वन विभाग ने शव को अपने कब्जे में लिया।*
देवभूमि जेके न्यूज ऋषिकेश 2 फरवरी 2025-
ऋषिकेश के पास आईडीपीएल में आज सुबह एक तेंदुए का शव बरामद हुआ है। तेंदुए का शव देखकर आनन-फानन में वन विभाग को सूचित किया गया। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने तेंदुए के शव को अपने कब्जे में लिया है। अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि आखिरकार इस युवा तेंदुए की मौत कैसे हुई ?क्षेत्रीय वन अधिकारी शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है। तेंदुए का शव मिलने से क्षेत्रीय लोगों में यह चर्चा का विषय बना हुआ कि आखिरकार तेंदुआ यहां आया कैसे और इसकी मौत कैसे हुई। यह जांच का विषय है बिजली घर के पास तेंदुए की मौत से वन विभाग सभी बिंदुओं पर गहन छानबीन कर रहा है।