उत्तराखंड

*स्वर्गाश्रम ट्रस्ट के मंदिर में चोरी करने वाले शातिर चोर को पुलिस ने माल सहित किया गिरफ्तार*

देव भूमि जे के न्यूज,लक्ष्मण झूला जनपद पौड़ी गढ़वाल) दि0-16. 02.2025-

थाना लक्ष्मण झूला पर दिनांक 15.02.2025 को बीके श्रीवास्तव प्रबंधक स्वर्गाश्रम द्वारा लिखित तहरीर के माध्यम से सूचना दी गई कि दिनांक 14/15/02/2025 की रात्रि में अज्ञात चोर द्वारा राधाकृष्ण मंदिर व राम मंदिर का ताला तोड़कर मंदिर में से छात्र मूर्तियां कंबल आदि सामानचोरी कर लिया है तहरीर के आधार पर थाना लक्ष्मण झूला पर मु0अ0सं0- 06/25 धारा 331(4)/305 BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया तथा श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय पौड़ी गढ़वाल के आदेशानुसार घटना कि शीघ्र अनावरण हेतु श्रीमान पुलिस उपाधीक्षक श्रीनगर महोदय के निकट पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक श्री रवि कुमार सैनी के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई,पुलिस टीम द्वारा रात्रि में घटनास्थल के आसपास घूम रहे सभी संदिग्धों से पूछताछ वह सीसीटीवी कैमरे चेक करते हुए संदिग्धों पर निगरानी रखते हुए मुखबिर मामूर किए गए तथा प्रभावी सुराग रसी पतारसी करते हुए 15.02.25 की रात्रि मैं गीता भवन नंबर 1 के घाट से अभियुक्त अजीत उरांव पुत्र बसु उराव निवासी ग्राम जनआ पोस्ट जनआ थाना गुमला जिला गुमला झारखंड उम्र 21 वर्ष को चोरी के समान के साथ गिरफ्तार किया गया अभियुक्त को आवश्यक कार्रवाई के पश्चात माननीय न्यायालय पौड़ी में पेश किया जा रहा है
*अभियुक्त का नामपता* अजीत उरांव पुत्र बसु उराव निवासी ग्राम जनआ पोस्ट जनआ थाना गुमला जिला गुमला झारखंड उम्र 21 वर्ष
*बरामद माल-
1 दुर्गा जी की मूर्ति एक पीली धातु की
2. लक्ष्मी नारायण जी की संयुक्त मूर्ति पीली धातु की
3. दो मुकुट सफेद धातु के
4. गणेश जी की मूर्ति पीली धातु की
5. अंबिका जी की मूर्ति पीली धातु की
6. गिरिराज जी की मूर्ति पीली धातु की
7. एक कंबल
*पुलिस टीम-
1-उप निरीक्षक हेमकांत सेमवाल
2-अपर उप निरीक्षक राहुल ठाकुर
3- कां0425 चंद्रपाल सिंह
4-कांस्टेबल 48 चंद्रशेखर
5-कांस्टेबल 424 सतपाल

Devbhumi jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *