*मां गंगा के दाएं तट पर 661 लाख की लागत से शारदा पीठ घाट एवं मीराबेन वीरभद्र घाट का होगा निर्माण*
देव भूमि जे के न्यूज ऋषिकेश -कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा विधानसभा क्षेत्र में पशुलोक बैराज डाउनस्ट्रीम की ओर मां गंगा के दाएं तट पर 661 लाख की लागत से शारदा पीठ घाट एवं मीराबेन वीरभद्र घाट का निर्माण कार्य स्वीकृत किया गया , इसी उपलक्ष में रखे गए आभार एवं धन्यवाद कार्यक्रम में मंत्री जी के साथ सम्मिलित हुआ और मां गंगा की पूजा व भूमि पूजन किया ।
इस अवसर पर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानरेंद्र सरस्वती जी महाराज, स्वामी रघुवर गिरी जी महाराज, मेयर शंभू पासवान, मंडल अध्यक्ष भाजपा सुरेंद्र सिंह, सुमित पंवार, कविता शाह, पार्षद अभिनव मालिक, लव कंबोज, राजेश कोठियाल, दिनेश पयाल, राम कैलाश, पुनीता भंडारी, संजीव पाल, संजीव सिलस्वाल, अधिशासी अभियंता सिंचाई दीक्षांत गुप्ता, सहायक अभियंता सुरेंद्र श्रीकोटी, लल्लन राजभर, राहुल कश्यप, दिनेश सती, रविंद्र कश्यप, अनीता प्रधान, रिंकी राणा, मनोरमा, पिंकी कश्यप, ममता सकलानी, वीरेंद्र मोंगा, ममता रतूड़ी, विवेक चतुर्वेदी, अशोक पासवान, शिवम टुटेजा आदि उपस्थित रहे।