उत्तराखंड

*ओंकारानंद इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी का दो दिवसीय खेल महोत्सव संपन्न, प्रबंधन विभाग ने जीता समग्र खिताब*


देव भूमि जे के न्यूज,ऋषिकेश। ओंकारानंद इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी (OIMT) में आयोजित दो दिवसीय खेल महोत्सव का समापन शानदार उत्साह और उमंग के साथ हुआ। महोत्सव के दूसरे एवं अंतिम दिन विभिन्न खेल स्पर्धाओं के फाइनल मुकाबले खेले गए, जिनमें खिलाड़ियों ने अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

मुख्य अतिथि के रूप में संस्थान के कोषाध्यक्ष श्री प्रदीप वेद जी उपस्थित रहे, जिनका स्वागत संस्थान के निदेशक डॉ. प्रवीण कुमार राठी ने पुष्पगुच्छ भेंट कर किया। इस अवसर पर श्री प्रदीप वेद ने सभी फाइनलिस्ट खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, “यह आपकी मेहनत और समर्पण का ही परिणाम है कि आप फाइनल तक पहुंचे हैं। खेल में हार-जीत तो लगी रहती है, लेकिन आत्मविश्वास और दृढ़ संकल्प से ही टीम अपने लक्ष्य तक पहुंचती है।”

प्रतियोगिताओं के परिणाम

वॉलीबॉल:
बालिका वर्ग: कंप्यूटर साइंस विभाग की टीम ने मैनेजमेंट विभाग को 21-17, 21-19 के कड़े मुकाबले में हराकर ट्रॉफी अपने नाम की।

बालक वर्ग: मैनेजमेंट विभाग ने कंप्यूटर साइंस विभाग को 21-19, 18-21, 21-19 से हराकर खिताब जीता।

बैडमिंटन:
बालिका वर्ग: कंप्यूटर साइंस विभाग की समीक्षा ने गोल्ड मेडल जीता, जबकि B.Ed विभाग की अंजलि ने सिल्वर मेडल हासिल किया।

बालक वर्ग: कंप्यूटर साइंस विभाग के आदित्य ने स्वर्ण पदक, और वासु कार्निवाल ने रजत पदक प्राप्त किया।

टेबल टेनिस:
बालक वर्ग: कंप्यूटर विभाग के वासु कार्निवाल ने प्रथम स्थान, जबकि साहिल भंडारी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

बालिका वर्ग: बी.कॉम विभाग की दीपिका ने स्वर्ण पदक, और कंप्यूटर विभाग की रितिका ने रजत पदक जीता।

शतरंज:
बालक वर्ग: बीबीए विभाग के श्रीश ने प्रथम स्थान, और बी.कॉम विभाग के शुभम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

बालिका वर्ग: प्रबंधन विभाग की अंजलि ने प्रथम स्थान, जबकि बी.कॉम विभाग की सौम्या ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

शॉट पुट:
बालक वर्ग: प्रबंधन विभाग के सत्येंद्र पुंडीर ने प्रथम स्थान, और साहिल भंडारी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

बालिका वर्ग: प्रबंधन विभाग की इशिता ने स्वर्ण पदक, जबकि कंप्यूटर साइंस विभाग की नैना ने रजत पदक हासिल किया।

खेल महोत्सव के अंत में विजेता खिलाड़ियों को पदक, प्रमाण पत्र एवं ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। समग्र विजेता के रूप में प्रबंधन विभाग ने खेल महोत्सव का ओवरऑल खिताब जीता, जबकि कंप्यूटर साइंस विभाग उपविजेता रहा।

संस्थान के निदेशक डॉ. प्रवीण कुमार राठी ने समापन भाषण में सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा, “खेल केवल जीतने या हारने तक सीमित नहीं होता, बल्कि यह अनुशासन, टीमवर्क और आत्मविश्वास सिखाता है। यह गुण हमारे जीवन में सफलता की नींव रखते हैं।”

इस अवसर पर निर्णायक मंडल और आयोजन समिति के सदस्यों का भी सम्मान किया गया। खेल प्रभारी सुनील रावत ने अपने संबोधन में कहा, “खेल से सद्भावना, सहयोग और आत्मविश्वास बढ़ता है, जो हमें जीवन में नई ऊंचाइयों तक ले जा सकता है।”

इस आयोजन में डॉ. विकास गैरोला, डॉ. राजेश मनचंदा, प्रमोद उनियाल, डॉ. संतोष डबराल, अनिल रणकोटी, डॉ. अम्रपाली, नवीन द्विवेदी, अजीत नेगी, अभिषेक बडोनी, विजयकांत, डॉ. गंगोत्री रावत, संगीता पांडे, विकी सिंह, आयुषी, नीरज, दिशा ढींगरा, मुकेश रणकोटी समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Devbhumi jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *