*”कर्नल पंकज शर्मा ने कराया पिता का नेत्रदान” लायंस क्लब देवभूमि का 389वां सफल प्रयास*
देव भूमि जे के न्यूज,कर्नल पंकज शर्मा ने अपने पिता के नेत्रदान कराकर देश भक्ति के साथ समाज का दायित्व भी निभाया
नेत्रदान कार्यकर्त व लायंस क्लब ऋषिकेश देवभूमि के चार्टर अध्यक्ष गोपाल नारंग के अनुसार मालवीय मार्ग निवासी नागपाल ट्रांसपोर्ट वाले के नाम से परिचित सोहनलाल शर्मा के निधन की सुचना मिलने पर नेत्रदान कार्यकर्ता चंद्र प्रकाश चावला ने अपने मित्र आसाम में कार्यरत कर्नल पंकज शर्मा से नेत्र दान का आग्रह कर स्वीकृति प्रदान प्राप्त की।
श्री चावला की सुचना पर एम्स हॉस्पिटल की नेत्रदान की रेस्क्यू टीम ने श्री नारंग के साथ जाकर दोनों कार्निया सुरक्षित प्राप्त कर लिए। निवास पर उपस्थित पुत्र पवन शर्मा, पुत्री दीपमाला जोशी ,पत्नी शांति शर्मा को श्री शर्मा के जाने के गम के साथ साथ नेत्र दान कराकर आत्म संतुष्टि भी थी।