ऋषिकेशक्राइम

*ऋषिकेश- ब्रेकिंग न्यूज -हत्या के प्रयास में वांछित 05 अभियुक्तो को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार*

देव भूमि जे के न्यूज,ऋषिकेश – 15/03/2025*

*घटना का विवरण-

दिनांक 15/03/2025 को शिकायतकर्ता श्रीमति ममता रावत पलि आशीष रावत निवासी भल्ला फार्म 20 न0 श्यामपुर तहसील ऋषिकेश, जिला देहरादून द्वारा तहरीर देकर अवगत कराया कि दिनांक 14-03-2025 को वह अपने पति के साथ घर पर थी, इस दौरान उनके पड़ोस में रहने वाले रवि दीक्षित ,ममता दीक्षित, तरुण, माधवी, माधवी के पति अमृत बलौरी व कुछ अन्य लोगों के साथ उनके घऱ में घुसकर उनके व उनके पति के साथ धारदार हथियार से हमला कर मारपीट की गयी। तहरीर के आधार पर थाना ऋषिकेश पर तत्काल धारा 109(1)/191(2)/333 बीएनएस में अभियोग पंजीकृत किया गया।

घटना की गंभीरता के दृष्टिगत अभियुक्तो की त्वरित गिरफ्तारी हेतु एसएसपी देहरादून द्वारा उचित दिशा निर्देश निर्गत किये गये, जिस पर कोतवाली ऋषिकेश पर पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना में शामिल 05 अभियुक्तो 1- रवीश दिक्षित पुत्र सत्यनारायण 2-ममता दिक्षित पत्नी रवीश दिक्षित 3- तरूण दिक्षित पुत्र रवीश दिक्षित 4-माधवी दिक्षित पत्नी अमृतपाल 5-अमृतपाल सिंह पुत्र अवतार सिंह को ऋषिकेश क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त :-*

1- रवीश दिक्षित पुत्र सत्यनारायण निवासी भल्लाफार्म न0 20 गली न0 3 श्यामपुर, थाना ऋषिकेश, देहरादून, उम्र 49 वर्ष
2- ममता दिक्षित पत्नी रवीश दिक्षित निवासी भल्लाफार्म न0 20 गली न0 3 श्यामपुर, थाना ऋषिकेश, देहरादून, उम्र 44 वर्ष
3- तरूण दिक्षित पुत्र रवीश दिक्षित निवासी भल्लाफार्म न0 20 गली न0 3 श्यामपुर, थाना ऋषिकेश, देहरादून, उम्र 22 वर्ष
4- माधवी दिक्षित पत्नी अमृतपाल निवासी ग्राम भवानीपुर थाना कुण्डा तहसील जसपुर जिला उधमसिंह नगर, उम्र 25 वर्ष
5-अमृतपाल सिंह पुत्र अवतार सिंह निवासी ग्राम भवानीपुर थाना कुण्डा तहसील जसपुर जिला उधमसिंह नगर, उम्र 30 वर्ष

*पुलिस टीम-

1- उ0नि0 ओमवीर सिंह, चौकी प्रभारी श्यामपुर
2- अ0उ0नि0 सुनील कुमार राज
3- हे0का0 अमित राणा
4- का0 मनमोद राणा
5- का0 शेखर सैनी
6- म0हे0का0 कविता
7- म0का0 पूनम रावत

देवभूमि jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *