उत्तराखंडऋषिकेश

*बीजेपी के खिलाफ गांधीवादी तरीक़े से लगातार विरोध करेंगे- जयेन्द्र रमोला*

देव भूमि जे के न्यूज ऋषिकेश,18/3/25 को जारी एक बयान में कांग्रेस नेता जयेन्द्र रमोला ने बताया कि आज सायं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट द्वारा उत्तराखण्ड के लोगों को सड़क छाप कहने के विरोध में उनका पुतला दहन किया जाना था परन्तु पुतले दहन के कार्यक्रम को लेकर ऋषिकेश कोतवाल आरएस खोलिया ने कॉल पर और उसके पश्चात SSI विनोद कुमार व चौकी इंचार्ज प्रकाश पोखरियाल मेरे आवास पर पहुँचे और उनके द्वारा शहर की शांति व्यवस्था को बनाये रखने के लिये पुतला दहन के कार्यक्रम को स्थगित करने का आग्रह किया गया और हमारे सहित शहर के सम्मानित जनों का मकसद भी ऋषिकेश में पैदा हुऐ गतिरोध को समाप्त करना है और इसी को देखते हुऐ मैंने व कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह सहित संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों व सदस्यों ने आपस में चर्चा कर आज सांय पुतले दहन के कार्यक्रम को स्थगित किया है ।
साथ रमोला ने बताया कि परन्तु हम प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट द्वारा आम जनों को सड़कछाप कहने व विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी द्वारा विधानसभा में किये गये आचरण का गांधीवादी तरीक़े से लगातार विरोध करेंगे और जल्द ही आगे की रणनीति पर संगठन के साथ विचार विमर्श करके निर्णय लिया जायेगा ।
जयेन्द्र रमोला ने जानकारी देते हुऐ बताया कि जल्द ही ऋषिकेश में पैदा हुऐ जातिवाद के गतिरोध को समाप्त करने के लिये ऋषिकेश विधानसभा के प्रबुद्ध लोगों व सभी समुदाय के मुखियाओं के साथ एक शांति बैठक का आयोजन कर इस गतिरोध पर पूर्णतः विराम लगाने का कार्य किया जायेगा ।

देवभूमि jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *