*ऋषिकेश-उत्तराखंड सरकार के 3 वर्ष पूरे होने पर पूरे निगम ऋषिकेश में लगेगा बहुउद्देशीय शिविर*
देवभूमि जेके न्यूज ऋषिकेश 22 मार्च 2025-
उत्तराखंड सरकार के 3 वर्ष पूरे होने पर पूरे उत्तराखंड में बहुउद्देशीय शिविर के साथ ही विभिन्न आयोजन किए जा रहे हैं। जिसमें सरकार द्वारा विधानसभा स्तर एवं नगर निगम स्तर पर बहुउद्देशीय शिविर सहित तमाम मनोरंजन के कार्यक्रमों आयोजन किया जा रहा हैं।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए नगर निगम ऋषिकेश के नगर आयुक्त शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि उत्तराखण्ड सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर ‘जन सेवा’ थीम पर प्रत्येक विधानसभा/ब्लॉक स्तर पर बहुद्देशीय शिविरों एवं चिकित्सा शिविरों का आयोजन करने के निर्देश प्राप्त हुए है।
शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण,
दवा वितरण दिव्यांगजन प्रमाण पत्र जारी करना।दिव्यांगजनों को निशुल्क उपकरण वितरण सहित समाज कल्याण द्वारा
स्थाई निवास,जाति प्रमाण पत्र,आय प्रमाण पत्र ,हैसियत प्रमाण पत्र , उत्तरजीवी प्रमाण पत्र,ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र
जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र,राशन कार्ड ,आधार ,आयुष्मान कार्ड
बैंक लोन आदि की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
स्वयं सहायता समूह द्वारा तैयार किए गए उत्पादों के स्टाल लगाए जाएंगे ।
विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत लाभार्थियों को सम्मानित किया जाएगा तथा उनकी सफलता की कहानी को मंच प्रदान किया जाएगा।
विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ,संस्कृति विभाग एवं स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।
शिविर का आयोजन दिनांक 24 मार्च 2025 को प्रातः 11:00 बजे नगर निगम ऋषिकेश के प्रांगण में किया जा रहा है। नगर निगम ऋषिकेश में रहने वाले सभी नागरिकों से से सादर अनुरोध है कि उक्त शिविर में अपनी गरिमामय उपस्थिति होकर उपरोक्त बहुउद्देशीय शिविर का लाभ उठाएं।