अजब-गजबउत्तराखंड

*राजकीय इंटर कॉलेज पावकी देवी के दोगी पट्टी 35 साल से गणित के शिक्षक का पद रिक्त*

देव भूमि जे के न्यूज -राजकीय इंटर कॉलेज पावकी देवी के समीप दोगी पट्टी के कई जन मानस की उपस्थिति में 35 साल से गणित विषय के प्रवक्ता के पद सृजन व प्रवक्ता की नियुक्ति न होने पर किया गया सांकेतिक धरना।

आज शिक्षा सत्र 2025-26 के प्रथम दिन यानी की 1 अप्रैल 2025 को राजकीय इंटर कॉलेज पावकी देवी के समीप दोगी पट्टी क्षेत्र के कई गणमान्य जनप्रतिनिधि व सामाजिक कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में सांकेतिक धरना का आयोजन किया गया। राजकीय इंटर कॉलेज पाव की देवी वर्ष 1990 में उच्चकृत हुआ था, विगत 3 दशक से ऊपर इस इंटर कॉलेज से हजारों बच्चों ने राष्ट्र सेवा के लिए प्रस्थान किया है, इस इंटर कॉलेज में विगत 35 वर्षों से गणित विषय का पद सृजन व प्रवक्ता की नियुक्ति नहीं हो पाई है जिसकी वजह से हर साल इस क्षेत्र से दर्जनों बच्चे जो गणित विषय के साथ अध्यन करना चाहते हैं उनको पलायन करना पड़ा। एक तरफ सरकार लगातार पलायन आयोग का गठन कर यह जानने की कोशिश कर रही है कि आखिर पहाड़ों से भारी पलायन की वजह क्या है वहीं दूसरी तरफ इस तरह से ज्वलंत प्रकरणों को नजर अंदाज किया जा रहा है। राजकीय अटल उत्कृष्ट पाव की देवी इंटर कॉलेज दोगी पट्टी क्षेत्र का शिक्षा का केंद्र है, और इस विद्यालय में वर्तमान में लगभग 400 विद्यार्थी अध्यनरत है विगत कई वर्षों से स्थानीय जनप्रतिनिधि व समाज सेवा द्वारा इस प्रकरण को कई बार हाईलाइट किया गया, लेकिन प्रशासन द्वारा हर बार उन्हें ठेंगा दिखाया गया अब क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधि व समाजसेवी इस प्रकरण को तब तक ठंडा नहीं होने देंगे जब तक की अटल उत्कृष्ट इंटर कॉलेज में गणित विषय के प्रवक्ता की नियुक्ति नहीं हो जाती। आज राजकीय इंटर कॉलेज पाव की देवी के समीप क्षेत्र के कई गणमानों ने सांकेतिक धरना कर स्थानीय लोगों को जागृत करने की कोशिश की व विस्तृत रणनीति गणित विषय के प्रवक्ता की नियुक्ति के संबंध में बनाई। जिसके तहत दिनांक 2 अप्रैल 2025 को एक प्रतिनिधिमंडल शिक्षा निदेशक उत्तराखंड सरकार के कार्यालय में निदेशक के सम्मुख उक्त प्रकरण को विस्तार से रखेगा। आज सांकेतिक धरने में क्षेत्र के जिन लोगों ने प्रतिभा किया उसमें सामाजिक कार्यकर्ता गजेंद्र राणा, सेवानिवृत कर्नल बलबीर सिंह कबसूडी, तेजपाल सिंह राणा, रमेश पुंडीर, विकास चंद्र रयाल, लोकेंद्र कैंतुरा, केदार चौहान, गोविंद चौहान, मेहर चौहान, रमेश जेठूरी, नितिन जेठूरी, जगबीर राणा, महिपाल जेठूरी, ग्राम प्रधान नाई लक्ष्मी देवी, गोपाल चौहान, जगदीश जेठूरी, शिव शंकर रयाल, सुरमान जेठूरी, अखिलेश चौहान, अनिल चौहान, राजेंद्र चौहान, बिहारी लाल, सुमेद पुंडीर, हरेंद्र कबसूडी, वीरेंद्र सिंह, भजराम, प्रवीण, प्रीतम, ओंकार, धनपाल आदि मौजूद थे। जिन्होंने सर्व समिति से निर्णय लिया की शिक्षा निदेशक से विस्तार से प्रकरण पर बातचीत के बाद वे इसी सप्ताह मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार को इस संबंध में ज्ञापन सौंपेंगे। गणित प्रकरण पर गठित संघर्ष समिति ने साथ ही निर्णय लिया कि यदि शिक्षा सत्र 2025-26 के प्रथम माह के अंदर विद्यालय में गणित विषय के प्रवक्ता की नियुक्ति नहीं हुई तो 1 में 2025 से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे।

देवभूमि jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *