*वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन ऋषिकेश के शिष्ट मंडल ने नगर के नवनियुक्त थाना प्रभारी से की शिष्टाचार भेंट*
*देव भूमि जे के न्यूज –
वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन के प्रतिनिधि मंडल ने कोतवाली के नए प्रभारी प्रदीप सिंह राणा को उनकी नगर में नई ज्वाइनिंग के लिए पुष्प भेंट कर अभिनंदन किया। संगठन की नव प्रकाशित स्मारिका “वरिष्ठ नागरिक दर्पण” की प्रतिलिपि भी उन्हें भेंट की गई।इसी दौरान उनसे नगर की विभिन्न समस्याओं के बारे में भी विचार विमर्श हुआ। नवनियुक्त कोतवाल से वार्ता में शहर में जाम की स्थिति, आस्था पथ पर सुबह शाम भ्रमण करने वालों की सुरक्षा, युवाओं द्वारा तीव्र गति से दुपहिया वाहनों को लेकर समस्या, एवं शहर में फेरी लगा कर समान बेचने वालों का चिन्हीकरण आदि शामिल था।
नगर कोतवाल श्री प्रदीप सिंह राणा ने आश्वासन दिया और कहा कि शीघ्र ही इन सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा।
प्रतिनिधि मंडल में संगठन के अध्यक्ष श्री प्रमोद कुमार जैन, महासचिव श्री एस पी अग्रवाल, कोषाध्यक्ष श्री प्रदीप कुमार जैन, संरक्षक श्री सत्येन्द्र कुमार शर्मा, उपाध्यक्ष श्री नरेन्द्र कुमार दीक्षित, कार्यकारिणी सदस्य श्री अरविन्द जैन उपस्थित रहे।