*निर्मल संस्था से सेवानिवृत्त शिक्षकों एवं कर्मचारियों का ससम्मान विदाई समारोह का हुआ आयोजन*
देव भूमि जे के न्यूज,01.04.2025
सत्य, शील एवं करुणा की प्रतिमूर्ति परम श्रद्धेय महंत राम सिंह जी महाराज एवं संत श्री जोधसिंह जी महाराज के मंगलमय आशीर्वाद की छत्रछाया में निर्मल संस्थान के अंतर्गत चल रहे शिक्षण संस्थान एन.डी.एस. एवं एन.जी.ए. से सेवानिवृत हुए शिक्षकों एवं कर्मचारियों के विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत परम पूज्य महंत रामसिंह जी महाराज और संत जोधसिंह जी महाराज जी को पुष्पगुच्छ भेंट कर की गई। संस्था में कार्यरत शिक्षक सहकर्मियों ने मधुर शबद गान प्रस्तुत किया। कार्यक्रम को आगे बढ़ते हुए एन.डी.एस. की प्रधानाचार्या श्रीमती ललिता कृष्णास्वामी जी एवं एन.जी.ए. की प्रधानाचार्या सुश्री सुनीता शर्मा जी ने कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों का अभिनंदन किया साथ ही सेवानिवृत्त शिक्षकों एवं कर्मचारियों की सेवाओं, उनके योगदान की सराहना करते हुए उनका आभार व्यक्त किया। तत्पश्चात सहकर्मी शिक्षकों ने भावुक विदाई गीत गाकर उपस्थित जनों को भावुक कर दिया। सक्रिय सेवा से सेवानिवृत एन.डी. एस में सहायक शिक्षिका के पद पर अपनी सेवा दे चुकी श्रीमती संध्या थापा तथा एन.जी.ए. की सुनित कौर मिनोचा ने कहा कि इस संस्था में बिताये हुए पल को वह कभी भुला नहीं सकतीं। सेवानिवृत्ति का तात्पर्य जीवन का आनंद लेना है और इस संस्था से प्रेरणा लेते हुए अच्छे कार्य करके जीवन को सार्थक बनाना है। पूज्य महाराज जी महंत राम
सिंह जी महाराज एवं संत जोधसिंह जी महाराज जी ने सेवानिवृत्त शिक्षकों और कर्मचारियों श्रीमती अमृतपाल डंग प्रधानाध्यापिका एन.जी.ए., श्रीमती सुनीता कौर मिनोचा सहायक अध्यापिका एन.जी.ए., श्रीमती संध्या थापा सहायक अध्यापिका एन.डी.एस., चेतना नारंग सहायक अध्यापिका एन.डी.एस., बीरबल पोखरियाल और सुभाष चंद को विद्यालय का स्मृति चिन्ह, सम्मान का प्रतीक सिरोपा और उपहार भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम के उपरांत संस्था के सभी कर्मचारियों ने महाराज जी से प्रसाद ग्रहण कर गुरु का लंगर प्रसाद रूप में ग्रहण किया। विदाई समारोह के साक्षी विद्यालय के चेयरमैन डॉ. एस.एन. सूरी, शैक्षिक सलाहकार श्रीमती रेनू सूरी, विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती ललिता कृष्णास्वामी, एन.जी.ए. की प्रधानाचार्या डॉ. सुनीता शर्मा, प्रधानाध्यापिका नीरू अरोड़ा, समन्वयक श्री मुकुल तायल, शम्मी पैन्यूली, विनोद बिजल्वान तथा समस्त निर्मल परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।
Dev Bhoomi JK News, 01.04.2025, Under the umbrella of the auspicious blessings of the most revered Mahant Ram Singh Ji Maharaj and Saint Shri Jodh Singh Ji Maharaj, the embodiment of truth, modesty and compassion, a farewell ceremony was organized for the teachers and employees who retired from the educational institute N.D.S. and N.G.A. running under Nirmal Sansthan. The program was started by presenting a flower bouquet to the most revered Mahant Ram Singh Ji Maharaj and Saint Jodh Singh Ji Maharaj. The teachers working in the institution presented sweet shabad songs. Moving the program forward, the Principal of N.D.S., Mrs. Lalita Krishnaswamy and the Principal of N.G.A., Ms. Sunita Sharma welcomed all the guests who attended the program and also expressed their gratitude to the retired teachers and employees by appreciating their services and contribution. Thereafter, the fellow teachers made the people present emotional by singing an emotional farewell song. N.D. retired from active service. Mrs. Sandhya Thapa, who served as Assistant Teacher in N.G.A. and Sunita Kaur Minocha of N.G.A. said that they can never forget the moments spent in this institution. Retirement means enjoying life and taking inspiration from this institution, doing good work and making life meaningful. Pujya Maharaj Ji, Mahant Ram Singh Ji Maharaj and Sant Jodh Singh Ji Maharaj Ji honoured the retired teachers and employees, Mrs. Amritpal Dang, Principal, N.G.A., Mrs. Sunita Kaur Minocha, Assistant Teacher, N.G.A., Mrs. Sandhya Thapa, Assistant Teacher, N.D.S., Chetna Narang, Assistant Teacher, N.D.S., Birbal Pokhriyal and Subhash Chand by presenting them a memento of the school, a Siropa, a symbol of respect and gifts. After the programme, all the employees of the institution received prasad from Maharaj Ji and had Guru ka Langar as prasad. The school’s Chairman Dr. S.N. was a witness of the farewell ceremony. Suri, Educational Advisor Mrs. Renu Suri, Principal of the school Mrs. Lalita Krishnaswamy, Principal of NGO Dr. Sunita Sharma, Headmistress Neeru Arora, Coordinator Mr. Mukul Tayal, Shammi Painuli, Vinod Bijalwan and all the members of Nirmal family were present.