ऋषिकेश

*ऋषिकेश -यूनिफाइड वॉलीबॉल और यूनिफाइड फुटबॉल खिलाड़ियों का कैंप किया आयोजित*

देव भूमि जे के न्यूज, ऋषिकेश 9 दिसंबर 2023 को स्पेशल ओलंपिक भारत उत्तराखंड के द्वारा आयोजित स्टेट यूनिफाइड कोचिंग कैंप में कोच ट्रेनिंग और स्टेट लेवल यूनिफाइड वॉलीबॉल और यूनिफाइड फुटबॉल खिलाड़ियों का कैंप आयोजित किया गया ।कार्यक्रम का आयोजन ओंकारानंद पब्लिक स्कूल मुनि की रेती के मिनी क्रीडा स्टेडियम में किया जा रहा है । इस अवसर पर एरिया डायरेक्टर स्पेशल ओलंपिक भारत डीबीपीएस रावत ने कहा कि यूनिफाइड कोचिंग का अर्थ है कि इसमें एक विशेष खिलाड़ी और एक सामान्य खिलाड़ी के बीच तालमेल स्थापित किया जाता है और दोनों के तालमेल से खेल को आगे बढ़ाया जाता है साथ ही इसका उद्देश्य विशेष बच्चों को प्रशिक्षण देकर समाज के सामान्य खिलाड़ियों के साथ खेलने योग्य बनाना है , इससे विशेष खिलाड़ी और सामान्य खिलाड़ियों की भावना ,सामंजस्य ,तालमेल एक दूसरे के साथ मिलते हैं जिससे विशेष बच्चों में खेल भावना और सामाजिक भावना का विकास होता है।इस कार्यक्रम में एरिया डायरेक्टर स्पेशल ओलंपिक भारत उत्तराखंड डीबीपीएस रावत, नागेश राजपूत, जगदीश चौहान शशि राणा, विजय लक्ष्मी ,वाहिद अहमद ,सत्येंद्र चौहान ,विकास नेगी ,उपदेश उपाध्याय, गिरीश प्रसाद पेटवाल, जितेंद्र कुमार आदि उपस्थित रहे।

Devbhumi jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *