उत्तराखंड

*देश के प्रथम गृहमंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर श्रद्धांजलि की अर्पित*

देव भूमि जे के न्यूज,ऋषिकेश 15 दिसम्बर 2023

क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने देश के प्रथम गृहमंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

डॉ अग्रवाल ने कहा कि स्वतंत्रता की लड़ाई में अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले असंख्य स्वतंत्रता सेनानी रहे जिनमें से एक सरदार पटेल भी थे, जिन्होंने राष्ट्रहित हेतु अपना जीवन समर्पित किया। लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के ही अथक प्रयासों का परिणाम था कि भारतीय संघ में, भारत की सभी रियासतों का सफलता पूर्वक विलय हुआ। इस विलय ने भारत को एक राष्ट्र के रूप में सशक्त और समृद्ध बनाया।

डॉ अग्रवाल ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल राष्ट्रवाद की अलख को युवाओं में जगाने के लिए अग्रणी भूमिका निभाते थे, जिनके एक आदेश में लाखों युवा तत्पर रहते थे। कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल जी के लिए मातृभूमि और राष्ट्रहित सर्वोपरि था, जिसकी झलक भारत-पाक विभाजन के समय उनके द्वारा लिए गए सख्त निर्णयों में दिख जाती है।

इस दौरान सरदार बल्लभ भाई पटेल जी के दिखाए मार्गों पर चलने का आवाहन किया गया। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष मनोज धयानी, जिला मंत्री गणेश रावत, आदि उपस्थित रहे।

Devbhumi jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *