ऋषिकेश

*महाराष्ट्र मुम्बई से दस दिनों से गुमशुदा प्रणव जैन को मुनि की रेती पुलिस ने सकुशल खोज निकाला*

देवभूमि जे के न्यूज, 23.12.2023 मुनि की रेती टिहरी गढ़वाल*

दिनांक 22.12.2023 को थाना मुनि की रेती पर उ0नि0 विष्णु कान्त कानवटे थाना डीबी मार्ग मुम्बई महाराष्ट्र द्वारा अपने मोबाईल नम्बर 9503288471 से सूचना दी गयी कि हमारे थाने में प्रणव जैन पुत्र संजय जैन निवासी फ्लैट न0 88 मातृ छाया ब्लीडिंग चतुर्थ फ्लोर मौलाना सौकत अली रोड ग्रान्ट रोड ईस्ट मुम्बई महाराष्ट्र उम्र 24 वर्ष की गुमशुदगी क्रमाक 07/2023 पंजीकृत है। जिसका वर्तमान मे लोकेशन तपोवन क्षेत्र के आसपास आ रहा है, मामले की गंभीरता को देखते हुए समस्त घटनाक्रम की जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल को दी गई जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी नवनीत भुल्लर के दिशा निर्देश पर उक्त गुमशुदा की तलाश हेतु प्रभारी निरीक्षक मुनि की रेती के नेतृत्व में अलग-अलग टीमों का गठन कर रवाना किया गया जिस पर उक्त टीमों द्वारा तपोवन क्षेत्र के करीब 40 होटल/धर्मशाला/ होमस्टे को भौतिक रूप से चेक किया गया। तथा करीब 30 सीसीटीवी कैमरा चेक किए गए काफी प्रयासों के फलस्वरुप तपोवन स्थित होटल डिवाईन लक्ष्मी मे चैक करने पर पाया कि गुमशुदा प्रणव जैन उपरोक्त दिनांक 13.12.2023 से उक्त होटल मे ठहरा हुआ है, जिस सम्बन्ध में उ0नि0 विष्णु मुम्बई पुलिस को अवगत कराया गया उक्त गुमशुदा प्रणव को तसल्ली देकर पूछताछ की गयी तो उसके द्वारा बताय गया कि वह घर से किसी को बिना बताये काफी समय पहले आ गया था तथा बताया कि उसने अपने पिताजी के काफी पैसे ऑनलाइन गेम में डुबा दिये है तथा वह घर से सुसाईड करने के इरादे से आया था । थाने पर गुमशुदा प्रणव की काउसलिंग कर समझा बुझा कर सुरक्षा की दृष्टि से थाना हाजा के कार्यालय में बैठाया गया । रात्रि में उ0नि0 विष्णु कान्त कानवटे गुमशुदा प्रणव जैन के परिजनों के साथ थाना मुनि की रेती पर आए बाद आवश्यक कार्रवाई गुमशुदा प्रणव को उपरोक्त की सुपुर्दगी में दिया गया । मुंबई पुलिस तथा प्रणव के परिजनों द्वारा प्रणव को बरामद करने के लिए उत्तराखंड पुलिस का धन्यवाद किया गया तथा काफी प्रशंसा की गई।

*बरामद करने वाली टीम-

1- रितेश शाह प्रभारी निरीक्षक मुनि की रेती
2- उ0नि0 प्रदीप रावत चौकी प्रभारी तपोवन
3- उ0नि0 दीपिका तिवारी
4- हे0 का0 मोहित रावत
5- हे0 का0 धर्मपाल सिंह
6- का0 सुभाष पटवाल।

Devbhumi jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *