*श्री भारत मंदिर इंटर कॉलेज ऋषिकेश के राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का हुआ शुभारंभ*
देव भूमि जे के न्यूज ऋषिकेश 31 दिसंबर 2023- श्री भारत मंदिर इंटर कॉलेज ऋषिकेश के राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का शुभारंभ हुआ जिसमें मुख्य अतिथि रविंद्र राणा कार्यक्रम अध्यक्ष बंशीधर पोखरियाल और प्रधानाचार्य मेजर गोविंद सिंह रावत के द्वारा शिविर का शुभारंभ किया गया।
भाजपा जिला अध्यक्ष रविंद्र राणा ने कहा कि NSS का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के साथ-साथ समाज की मुख्य धारा से जोड़ना और घर पर बाहर कैसे रहते हैं दोस्तों के बीच में किस तरह से रहना चाहिए, यह भी सिखाया जाता है, । कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए गंगोत्री विद्या निकेतन के संस्थापक बंशीधर पोखरियाल जी ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का उद्देश्य समाज में जागरूकता अभियान चलाना, स्वच्छता साक्षरता के लिए प्रेरित करना है ,सात दिवसीय कैंप में छात्र-छात्राओं का शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक विकास भी होता है और यह बहुत आवश्यक है कि बच्चे समाज को भी जाने । और विद्यालय के प्रधानाचार्य मेजर गोविंद सिंह रावत ने कहा कि सात दिवसीय शिविर का उद्देश्य छात्र-छात्राओ का सर्वांगीण विकास करना है, छात्र-छात्राओं का पढ़ाई के साथ बुद्धि और सर्वांगीण विकास होता है और विभिन्न सत्रों में आने वाले मुख्य अतिथियों के द्वारा जो ज्ञानवर्धक बातें बताई जाती हैं उसे छात्रों के बुद्धि कौशल विकास में वृद्धि होती है ।राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी धनंजय रांगड़ ने कहा कि शिविर में 50 बच्चे हैं जो 7 दिन शिविर में ही रहेंगे ,शिविर में छात्र-छात्राओं को इस तरह से प्रशिक्षित किया जाता है कि जिससे वह नेतृत्व भावना विकसित कर सकें और सभ्य समाज का निर्माण किस तरह से होता है और किस तरह मिलजुल कर रह सकते हैं इस भावना का विकास होता है। इस अवसर पर वीरभद्र मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र सुमन , प्रमोद मलासी, यमुना प्रसाद त्रिपाठी, एस पी बहुगुणा ,जितेन्द्र विष्ट ,नवीन मेंदोला , सुशीला बड़थ्वाल ,रंजन अंथवाल,प्रवीण रावत,विवेक शर्मा आदि उपस्थित थे