*ऋषिकेश-एम्स धनवंतरी अभियान एवम् नगर निगम के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित हुआ “विकसित भारत संकल्प यात्रा”*
देव भूमि जे के न्यूज ऋषिकेश –
कार्यक्रम का आयोजन सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के स्वामी विवेकानंद योग सभागार में किया गया।
कार्यक्रम में अतिथि श्रंखला में प्रो. मीनू सिंह (एक्जीक्यूटिव निदेशक ,एम्स ), डा.संतोष कुमार (नोडल ऑफिसर धनवंतरी अभियान एम्स) , राहुल कुमार गोयल(पी.सी.एस नगर निगम) , एस डी एम योगेश मेहरा, नर्सिंग हेड स्मृति अरोड़ा ऋषिकेश और सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्राचार्य उमाकान्त पंत के द्वारा डेंगू की रोकथाम व स्वच्छता हेतु समर्पण भाव से कार्य करने वाले कर्मठ युवाओं और आशा कर्मियो और स्वास्थ्य कर्मियो को हुआ सम्मान ।
कार्यक्रम में नरेंद्र खुराना को विद्या मंदिर के आचार्य स्वच्छता अभियान और सोशल मीडिया और विद्यालय की स्वच्छता और छात्र छात्राओं को जागरूक करने हेतु उनको भी सम्मानित किया गया।
इसअवसर पर राम गोपाल रतूड़ी , रजनी गर्ग और स्वाति , सैकड़ों आशा कर्मी , स्वास्थ्य कर्मियो और राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र छात्राओं की उपस्थित रही।