*शिविर के समापन में मंगल तिलक लगाकर दी गई विदाई : स्वयंसेवी हुए भावुक बोले घर नही जाना*
देव भूमि जे के न्यूज ऋषिकेश 5 जनवरी 2024
दिन शुक्रवार
शिविर के समापन के दौरान मुख्य अतिथि महेंद्र सिंह (सेवानिवृत्ति अधिशासी अभियंता उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड) , प्रधानाचार्य उमाकांत पंत एवम कार्यक्रम अधिकारी रामगोपाल रतूड़ी ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
मुख्य अतिथि महेन्द्र सिंह ने कहा कि ये शिविर में बच्चे जो भी यहां सीखे है,वो विद्यामंदिर के बुद्धिजीवी आचार्य वर्ग की देन है सभी के लिए मां गंगा से प्रार्थना करता हूं सभी अपने जीवन में सफल हो।
शिविर समापन में कैम्प कमांडर प्रकाश चंद्र ,ग्रुप कैप्टन सूरज , सर्वश्रेष्ठ शिविरार्थी नितीश पाठक हुए शिविर में सम्मानित किया गया ।
शिविर के दौरान बीते सात दिनों को सचिन व जानवी गोरी ने साप्ताहिक शिविर के अपने अनुभव साझा किए और स्वयंसेवी छात्र छात्राएं भावुक हो उठे कहते हमे घर नही जाना हमने बहुत कुछ सीखा है ये सात दिन जिंदगी भर याद रहेंगे।
शिविर में प्रधानाचार्य उमाकांत पंत ने मंगल तिलक लगाकर सभी स्वयंसेवीयो को विदाई दी ,और भावुक होकर बोल उठे तुमसे है मेरा जीवन सारा इसमें मुझे बह जाने दो।
समापन सत्र में कार्यक्रम अधिकारी रामगोपाल रतूड़ी ने बताया कि सात दिन हमे बच्चो ने इतना अपनत्व दिया कि ये शिविर हमेशा याद आएगा साथ ही अपने विद्यालय परिवार का प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग का दिल से आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर विद्यालय के मीडिया प्रभारी नरेन्द्र खुराना,वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी नंदकिशोर भट्ट, वरिष्ठ आचार्य नागेन्द्र पोखरियाल, दिनेशचंद्र पांडे, आचार्या लक्ष्मी चौहान और सभी स्वयंसेवी मौजूद रहे।