ऋषिकेशस्वास्थ्य

*ऋषिकेश -वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन ने लगाया नि:शुल्क चिकित्सा शिविर*

देव भूमि जे के न्यूज ऋषिकेश 06/01/2023-एम्स डाक्टरों के सहयोग से वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन द्वारा संचालित नि:शुल्क चिकित्सा कैंप में भारी संख्या में रोगियों ने परीक्षण कराया।


हर माह के पहलें और तीसरे शनिवार को संचालित होने वाले कैंप के अनतर्गत आज प्रथम शनिवार को जीवनी माई धर्म शाला परिसर में आयोजित निशुल्क कैंप में डाकटर पंखुरी (जनरल फिजिशियन) एवम् नेत्र विषेशज्ञ डॉक्टर्स , डा रिचा, डा अशोक कुमार की टीम ने रोगीयो का परीक्षण किया।लगभग 60 बुजुर्गो ने स्वास्थ्य परीक्षण का लाभ उठाया । एम्स के सौजन्य से आयोजित इस कैंप में नगर के कई वरिष्ठ नागरिक लाभान्वित हो रहे हैं। नगर के लोगों के लिए यह एक बहुत बड़ी सुविधा है इसी के साथ ही लाल पैथ लैब के सौजन्य से रक्त जॉच शिविर भी आयोजित किया गया।इस अवसर पर अध्यक्ष प्रमोद कुमार जैन,महासचिव एस पी अग्रवाल, कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार जैन, अशोक रस्तोगी,नरेन्द्र दीक्षित, दिनेश अग्रवाल( चोटीवला होटल) दिनेश मुद्गल, नरेश गर्ग, हेम कुमार पांडेय , अरविन्द जैन आलोक शर्मा, हरचरण सिंह ओ पी मुल्तानी, सत्य प्रकाश गुप्ता,हरेंद्र सिंह असवाल, ,चन्दन सिंह पंवार, श्याम सिंह
अटवाड़िया, सत्येद्र शर्मा, गणेशी लाल, नरेश सिंह, रामकिशन अग्रवाल, डाक्टर विजय गुप्ता, जवाहर लाल त्रिपाठी,राम कुमार कोहली, शिवमंगल गुप्ता, नरेश शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Devbhumi jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *