*श्रीमद् भागवत हमें जीने की कला सिखाती है*
देव भूमि जे के न्यूज ऋषिकेश 07/01/2024-शास्त्री नगर में हो रहे साप्ताहिक श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ के समापन पर शास्त्री नगर की पार्षद श्रीमती राधा रमोला के सहयोग एवं समस्त शास्त्री नगर वासियों द्वारा श्रीमद् भागवत जी का आयोजन किया गया जिसमें व्यास पीठ पर विराजमान पंडित आचार्य गौरव कृष्ण मलवाल जी द्वारा द्वारा भागवत के विभिन्न पहलुओं को समस्त भक्त जनों के समक्ष रखा गया आचार्य जी ने भागवत जी की महिमा बताते हुए कहा कि , श्रीमद् भागवत हमें जीने की कला सिखाती है भागवत कथा का श्रवण करने का मौका उसको ही मिलता है जिस पर भगवान कृष्ण की असीम कृपा होती है | गीता में उपदेश देते हुए गोकर्ण महाराज ने अपने पिता आत्म देव से कहा कि परमात्मा को पाना ही जीवन का उद्देश्य होना चाहिए इसी प्रकार इस धरा पर सभी प्राणियों में उत्तम मनुष्य क्या जीवन है | हमें अपने कर्मों को इस प्रकार बनाना चाहिए कि प्रभु हमें अपने चरणों में ले ले !
श्रीमद् भागवत कार्यक्रम में समस्त नगर वासियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और कार्यक्रम को संपन्न कराने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से बुद्धि प्रकाश कुलियाल , सुशील कुलियाल , प्रमोद सिंसवाल ,प्रमोद कुमार शर्मा, विजय सेमवाल , देवराम सेमवाल , प्रमोद कुलियाल , दिगंबर प्रसाद रतूड़ी, महेश पैन्यूली ,भीम सिंह ठाकुर, राजेश पैन्यूली ,वीरेंद्र दत्त नौटियाल , महावीर प्रसाद बडोनी , जीत सिंह चौहान, राजेंद्र सेमवाल, गया प्रसाद कुलियाल ,केशव डंगवाल , श्रीमती प्रभा सेमवाल , श्रीमती रंजू शर्मा, विमला देवी, विजय लक्ष्मी , श्रीमती सतेश्वरी देवी, श्रीमती सुशीला भद्रि ,विजयीलक्ष्मी नौटियाल जी गोपाल भट्ट, धर्मानंद भट्ट ,महिपाल रावत आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।