*राष्ट्रीय युवा दिवस पर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में हुए अनेकों कार्यक्रम*
देव भूमि जे के न्यूज-12जनवरी 2024 शुक्रवार
सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के विवेकानंद योग सभागार में राष्ट्रीय युवा दिवस पर पर दीनगोपाल दास (इस्कान संस्था) ,स्वामी चैतन्य लीला दास (इस्कान संस्था), विद्यालय के कर्मठ महत्वकांक्षी प्राचार्य उमाकान्त पंत एवम सतीश चौहान( उप प्रधानाचार्य) ने संयुक्त रूप से “स्वामी विवेकानंद”के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर उनको स्मरण किया।
स्वामी चैतन्य लीला दास ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रतिवर्ष 12 जनवरी को आध्यात्मिक गुरु स्वामी विवेकानंद की जयंती मनाई जाती है। स्वामी विवेकानंद युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है। उनके बताए विचारों को अपनाकर जीवन को सरल और सफल बनाने में मदद मिल सकती है। इसी कारण विवेकानंद जी की जयंती को युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। स्वामी विवेकानंद का पूरा जीवन ही सीख लेने योग्य है। 25 वर्ष की आयु में सांसारिक मोह माया त्याग कर वह संन्यासी बन गए। गुरु रामकृष्ण परमहंस को समर्पित रामकृष्ण मिशन की स्थापना की।
प्रधानाचार्य उमाकंत पंत ने सभी छात्र छात्राओं में जोश भरते हुए विवेकानंद के विचारो को युवाओं से कहा कि उठो मेरे शेरों, इस भ्रम को मिटा दो कि तुम निर्बल हो, तुम एक अमर आत्मा हो, स्वच्छंद जीव हो, धन्य हो, सनातन हो, तुम तत्व नहीं हो, न ही शरीर हो, तत्व तुम्हारा सेवक है, तुम तत्व के सेवक नहीं हों।
हमे भी उनके जीवन के चरित्र, व विचारो से अपने को भविष्य को सुरक्षित करने के लिए आज के दिन संकल्प लेना होगा।
राष्ट्रीय युवा दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में कर्णपाल बिष्ट, नरेन्द्र खुराना,रजनी गर्ग, सोनी कुकरेती, सुबोध नारायण, राजेश बडोला,राजू शर्मा , कांता प्रसाद देवरानी, संदीप कुमार एवम अन्य अध्यापकगण मौजूद रहे।