ऋषिकेश

*ऋषिकेश -अजय राणा समारक धर्मार्थ समिति ने जरुरतमंद परिवारों निराश्रितों को बांटे1201 कंबल*

देव भूमि जे के न्यूज ऋषिकेश 17 जनवरी 2024 –

अजय राणा समारक धर्मार्थ समिति कैंप कार्यालय मुनि की रेती टिहरी गढ़वाल द्वारा इस हाड़ कंपाने वाली सर्दी में ठिठुरते हुए जरुरतमंदों को गर्म कंबल की सौगात देकर उनके चेहरे पर मुस्कान लाने का काम किया।

समिति के संस्थापक अध्यक्ष वरिष्ठ समाजसेवी कमल सिंह राणा ने बताया कि परमात्मा को अनुपम रचना मानव सेवा ही है।

जनकल्याण के लिए समर्पित अजय राणा धर्मार्थ समिति द्वारा विगत 25 वर्षों से जरूरतमंदों की लगातार सेवा कर रही है। बच्चों के कॉपी , पुस्तकें,जूते, जुराब स्कूल ड्रेस सहित तमाम जरूरत की वस्तुओं को समय-समय पर उन्हें देकर मुख्य धारा से जुड़ने में उनका सहयोग करती रही है। संस्था जरूरतमंद लड़‌कीयो की शादी और मलिन बस्तियों के शिक्षा से वंचित बच्चो को पढ़ाई भी मदद करते है।

वरिष्ठ समाजसेवी कमल सिंह राणा द्वारा जरूरतमंदों को कंबल वितरण कार्यक्रम।

इस पुण्य कार्यक्रम में हरीश ढींगरा, समीर बंसल, हरीशानंद, रवि नंदा सहित तमाम लोग उपस्थित थे ।

देवभूमि jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *