*कुणाल रावत के निधन पर परिजनों ने कराया नेत्रदान*
देव भूमि जे के न्यूज,21/01/2024-
दुखों का पहाड़ टूटने बावजूद एक पिता ने अपने पुत्र की मृत्यु पर नेत्रदान का निर्णय लेकर समाज के सामने एक ऐसी मिसाल पेश की है जिसे अनंतकाल तक याद किया जाएगा।
नेत्रदान कार्यकर्ता व लायंस क्लब ऋषिकेश देवभूमि के चार्टर अध्यक्ष लायन गोपाल नारंग ने बताया कि गत शनिवार कोटद्वार निवासी कुणाल रावत का निधन हो गया था ,मात्र 42 वर्षीय सदस्य खोने के ग़म में पूरा परिवार शोकाकुल था, पत्नी हिमानी रावत एवं उनके दोनों पुत्र अधिराज व अभिराज के साथ-साथ पूरा परिवार पाषाण बन गया था । असहनीय दुख की एसी घड़ी में वायु सेना से सेवानिवृत व नैतिक मूल्यों को जानने वाले पिता गिरिराज सिंह रावत ने अपने पुत्र के नेत्रदान के निर्णय से रक्तदान कार्यकर्ता दलजीत सिंह को अवगत कराया और दलजीत सिंह नें नेत्रदान सेवा से जुड़े गोपाल नारंग जी से सम्पर्क किया ,।समय सीमा की बाध्यता देखते हुए नारंग ने तुरंत निर्मल आई हास्पीटल की नेत्रदान की रेस्क्यू टीम में डॉक्टर वंशज व मकरेंदू को उनके कोटद्वार स्थित निवास पर भेजा ,जहां टीम ने दोनों कार्निया सुरक्षित प्राप्त कर लिए ।पिता द्वारा कराए गए नेत्रदान पर महेश भाटिया, विजय माहेश्वरी, जितेंद्र भोला, अक्षय भाटिया ने परिवार को साधुवाद दिया। नेत्र दान महादान अभियान हरिद्वार ऋषिकेश प्रमुख रामशरण चावला के अनुसार मिशन का 317वां सफल प्रयास है जो अविरल चलता रहेगा