ऋषिकेश

*निर्मल आश्रम ज्ञान दान अकादमी में 75वां गणतंत्र दिवस बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया।*

देवभूमि जे के न्यूज ऋषिकेश- 26 जनवरी, 2024

आज निर्मल आश्रम ज्ञान दान अकादमी में 75वां
गणतंत्र दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया l कार्यक्रम में निर्मल आश्रम सन्त बाबा जोध सिंह महाराज जी की गरिमामई उपस्थिति एवं मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट कर्नल कार्तिक सूद (आई.एम.ए.), विशेष अतिथि महेश सेजवानी, मेघना पोहानी एवं अन्य गणमान्य अतिथियों का स्वागत सम्मान स्कूल प्रधानाचार्या डॉ सुनीता शर्मा एवं हेडमिस्ट्रेस श्रीमती अमृतपाल डंग ने संयुक्त रूप से किया ।

तत्पश्चात् सभी विद्यार्थियों के द्वारा मूल मंत्र, गायत्री मंत्र एवं दैनिक प्रार्थना प्रस्तुत की गई, तत उपरांत मंचासीन उपस्थित गणमान्यों के द्वारा ध्वजारोहण करके राष्टगान किया गया। उसके उपरांत प्रधानाचार्या डॉ सुनीता शर्मा ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को संविधान के महत्व व देश के प्रति अपने कर्तव्यों के लिए सजग रहने की प्रेरणा दी l

आज के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सर्वप्रथम विद्यालय की छात्राओं द्वारा ” इन्हीं की कृपा से सजे हैं हम” शबद की सुंदर प्रस्तुति प्रस्तुत की गई, कक्षा 6 की छात्र अनुष्का बिष्ट ने अपने भाषण द्वारा सभी को गणतंत्र दिवस के महत्व, संविधान निर्माण की प्रक्रिया एवं राष्ट्र के प्रति नागरिकों के कर्तव्यों से अवगत कराया l तत्पश्चात कक्षा 6,7,8 के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किए गए देशभक्ति गीत ” जय जय जय भारत माता” में सभी दर्शकों को देशभक्ति के सुंदर भावों से सराबोर कर दिया l देश भक्ति गीत के उपरांत आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट कर्नल कार्तिक सूद जी ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को राष्ट्रीय ध्वज के रंगों के महत्व से अवगत कराया एवं महाराज श्री द्वारा समाज के लिए की गई निस्वार्थ सेवाओं की सराहना की l

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की परंपरा को निभाते हुए निर्मल आश्रम सन्त जोध सिंह महाराज जी ने अपने शुभ कर कमलों द्वारा मुख्य अतिथि महोदय, एवं विशेष अतिथि महोदय को सिरोपा एवं विद्यालय का प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया एवं सभी को प्रसाद एवं आशीर्वाद देकर अनुग्रहित किया l मंच संचालन हिंदी शिक्षिका श्रीमती योगिता राजपूत एवं कक्षा 8 की छात्रा गायत्री सिकदर के द्वारा किया गया । इस दौरान विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं, निर्मल आश्रम की संस्थाओं से आए सदस्य एवं स्टाफ उपस्थित थे l धन्यवाद।

Devbhumi jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *