ऋषिकेश

*प्राइवेट स्कूलों की मान्यता नवीनीकरण में अनावश्यक रूप से रोकने पर बैठक कर जताई नाराजगी*

देव भूमि जे के न्यूज ऋषिकेश,2-2-2024 को मान्यता प्राप्त प्रबंधकीय विद्यालय एसोसिएशन उत्तराखंड की एक बैठक न्यू आदर्श मॉडल स्कूल में एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमोद कुमार शर्मा की अध्यक्षता में हुई,
अपने वक्तव्य में वरिष्ठ उपाध्यक्ष राहुल रावत ने कहा कि सरकार द्वारा प्राइवेट स्कूलों की मान्यता नवीनीकरण में अनावश्यक रूप से रोक लगा रही है और सभी विद्यालयों को जो उत्तराखंड सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है,मानदेय पर रखे रखे गए अध्यापक/ अध्यापिकाओं का वेतन सरकार द्वारा तय किए गए मानक के अनुसार दिए जाने की बात की जा रही साथ ही स्कूलों की फीस ना बढ़ाई जाए ये भी कहा जा रहा है जोकि एक दूसरे के विरोधाभासी तर्क है जबकि सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालयों को कोई भी आर्थिक सहयोग नहीं दिया जाता है ऐसे में विद्यालय अपने संसाधनों से अर्जित धनराशि से ही विद्यालयों का संचालन कर रहे हैं और यह तार्किक रूप से असंभव बात है। निजी मान्यता प्राप्त विद्यालय अध्यापकों को सरकार द्वारा तय किया गया वेतन दे सके।
एसोसिएशन के महासचिव राजीव थपलियाल ने अपने वक्तव्य में कहा जनपद देहरादून में विगत एक वर्ष से मान्यता नवीनीकरण की फाइलें लंबित पड़ी है जिनका नवीनीकरण नहीं होने के कारण मार्च में समाप्त होने वाले सत्र 2023 24 के बाद निर्गत टीसी पर विभागीय अधिकारी द्वारा ही मान्यता न होने के कारण टीसी पर प्रति हस्ताक्षरित के लिए मना कर दिया जाएगा ऐसे में संबंधित छात्राओं को अन्य स्कूलों में प्रवेश लेने में काफी दिक्कत आएगी ।
अध्यक्ष प्रमोद कुमार शर्मा ने कहा कि प्रबंधकों का एक शिष्ट मंडल जल्दी है मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून से मिलेगा और इस समस्या हेतु एक ज्ञापन दिया जाएगा तत्पश्चात बैठक में उपस्थित विद्यालय प्रबंधकों ने श्री प्रमोद कुमार शर्मा जी को अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनने पर माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। बैठक में मुख्य रूप से संजय पांडे, दीपक बिष्ट, मधुर ज़ख्मोला, रवप्रीत छाबड़ा, देवेंद्र रंगड़, खुशवंत नेगी, श्रीमती किरण, राजेश कालड़ा, कुकरेजा और राकेश त्यागी उपस्थित रहे

Devbhumi jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *