*ऋषिकेश -सूर्य किरण वेलफेयर सोसाइटी द्वारा सरकारी विद्यालयों के 18 बच्चों को दी प्रोत्साहन राशि*
देव भूमि जे के न्यूज ऋषिकेश 4 फरवरी 2024 को सूर्य किरण वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा सरकारी विद्यालयों के 18 बच्चों को खेल और पढ़ाई में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रोत्साहन राशि भेंट की गई ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मनोज कालरा अध्यक्ष व्यापार सभा के द्वारा सूर्य किरण वेलफेयर सोसाइटी के संस्थापक अध्यक्ष पूर्व प्रधानाचार्य श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज ऋषिकेश डीबीपीएस रावत के साथ मिलकर सभी मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन राशि भेंट की गई और उन्हें शिक्षा के प्रति प्रेरित किया गया। इस अवसर पर मनोज कालरा ने कहा कि सूर्य किरण वेलफेयर सोसाइटी समाज में शिक्षा और खेल के क्षेत्र को उन्नत बनाने के लिए छात्र-छात्राओं को प्रेरित कर रहा है जो बहुत अच्छा कार्य है। साथ ही इस अवसर पर महान रक्तदानी राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट ने कहा कि सूर्य किरण वेलफेयर सोसाइटी का उद्देश्य बच्चों में शिक्षा और खेल भावना को जागृत करके स्वस्थ नागरिक बनाना है ,जो राष्ट्र के लिए उपयोगी साबित हो ।इस अवसर पर सूर्य किरण वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष पूर्व प्रधानाचार्य श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज ऋषिकेश श्री डीबीपीएस रावत जी ने कहा कि वह सरकारी विद्यालय के छात्र-छात्राओं को निरंतर प्रोत्साहित करते रहेंगे क्योंकि यदि इन छात्र-छात्राओं को सही दिशा मिल जाए तो यह बहुत आगे बढ़ सकते हैं और अपने जीवन को सफल बना सकते हैं ।इसलिए हमें निरंतर मेहनती बच्चों को प्रोत्साहित करते रहना चाहिए ।यही हमारी संस्था का उद्देश्य भी है कि सब पढ़ें,सब आगे बढ़े। इस अवसर पर महान रक्तदानी राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट ,शिवेंद्र ध्यानी, ओम प्रकाश गुप्ता, समिति सचिव अंजना रावत ,संजय बिष्ट, दीपक रयाल, हर्षित धीमान ,अंकुर अग्रवाल आदि उपस्थित थे।