*संतों व स्थानीय लोगों ने नीम बीच से आगे स्वर्गाश्रम तक साईलेंट जोन घोषित करने की मांग की*
देव भूमि जे के न्यूज,ग्राम जौक ,स्वार्गश्रम लक्ष्मणझूला क्षेत्र के संतों और स्थानीय निवासियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर निम्न विषय पर संज्ञान लेते हुये ग्राम जाँक के लक्ष्मणझूला स्थित जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय / नीम बीच से आगे स्वर्गाश्रम क्षेत्र तक साईलेंट जोन घोषित करने की मांग की।
ज्ञापन में बताया कि ग्राम जौक स्थित लक्ष्मणझूला स्वर्गाश्रम आदि क्षेत्र जो कि गंगा किनारे स्थित विश्व प्रसिद्ध शहर है। उक्त गंगा नदी में अत्यधिक मात्रा में राफ्टिंग का व्यवसाय किया जाता है तथा अत्यधिक संख्या में पर्यटक यहां पर राफ्टिंग आदि करने हेतु आते हैं तथा राजस्व ग्राम जौक स्थित लक्ष्मणझूला स्वर्गाश्रम क्षेत्र योगा कैपिटल के रूप में विश्व भर में जाना जाता है एवं अपनी पहचान रखता है। सभी देश-विदेश के लोग यहां पर भारी संख्या में योगा, ध्यान, अध्यात्म, मेडिटेशन, शान्ति एवं पूजा आदि के लिये हमारे उक्त शहर लक्ष्मणझूला स्वर्गाश्रम में आते है तथा योगा, ध्यान, अध्यात्म, मेडिटेशन, शान्ति एंव पूजा आदि के लिये गंगा तटों पर बैठते हैं तथा यहीं पर गंगा तटो पर चलने वाली राफ्टिंग वाले पर्यटक मदिरा पान करके अत्यधिक मात्रा में शोर गुल, गालियां देना, गंदे गाने गाना, तथा गंदे कमेंट आदि करते रहते हैं। जिससे गंगा किनारे बैठे लोगो को अत्यधिक परेशानी का सामना करना पडता है तथा शर्मिंदगी महसूस होती है। जिससे हमारे क्षेत्र में आने वाले ध्यान साधना एवं अन्य सुयोग्य कार्यों से आने वाले पर्यटको पर गलत प्रभाव पडता है तथा हमारे देव भूमि उत्तराखण्ड की छवि भी धूमिल हो रही है। जिसे रोका जाना अति आवश्यक है जिससे क्षेतीय निवासी एंव साधु सन्त उक्त हो रहे ध्वनि प्रदुषण को रोकने का निवेदन करते हैं।