उत्तराखंडक्राइम

*ब्रेकिंग न्यूज -तपोवन क्षेत्र से नाबालिक का अपहरण कर हत्या करने वाले कातिल को पुलिस ने किया गिरफ्तार*

देव भूमि जे के न्यूज,मुनि की रेती जनपद टिहरी गढ़वाल*दिनांक 25.10.2024 दिनांक 10.10.2024 को श्रीमती पुष्पा देवी ने चौकी तपोवन आकर सूचना दी कि मेरा नाबालिक बेटा उम्र 17 वर्ष दिनांक 08.10.2024 से घर से लापता है जिसे हमारे द्वारा ढूंढने का काफी प्रयास किया गया किन्तु उसके बारे में कोई जानकारी नही मिल पायी। मामले की गम्भीरता एवं नाबालिग बच्चे से सम्बन्धित प्रकरण होने के कारण तत्काल थाना मुनिकीरेती पर मु0अ0स0 118/2024 धारा 140(3) बीएनएस पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 प्रदीप रावत के चौकी प्रभारी तपोवन के सुपुर्द की गयी तथा मामले की संवेदनशीलता के दृष्टिगत उच्चाधिकारीगणों को अवगत कराया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आय़ुष अग्रवाल जनपद टिहरी गढवाल के आदेशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी गढवाल के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नरेन्द्रनगर के पर्यवेक्षण में उक्त नाबालिग लड़के की तलाश व बरामदगी हेतु थाना स्तर पर अलग अलग 05 टीमो का गठन किया गया।

*टीम 01- सीसीटीवी फुटेज चैक करने का कार्य।
*टीम-2 अपहर्त के मोबाइल नम्बर की डिटेल निकालकर अवलोकन का कार्य।
*टीम-3* अपहर्त के संबंध में उसके दोस्तों, स्कुल के छात्र व शिक्षकों,होटल, ढाबो, घाटों, आश्रमों एव धर्मशालाओं में पूछताछ करने का कार्य।
*टीम-4* बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन व टैम्पों स्टैण्ड परअपहर्त के संबंध मे जानकारी करने का कार्य।
*टीम-5* अपहर्त की तलाश हेतु उसके फोटो, पाम्पलेट लेकर गैर प्रांत उ0प्र0 के सहारनपुर, मु0नगर, मेरठ, गाजियाबाद व दिल्ली आदि क्षेत्रों में रवाना

*अज्ञात व्यक्ति की तलाश हेतु किये गये प्रयासः-*
दौराने विवेचना सीसीटीवी फुटेज चैक करने पर जानकारी हुई कि अपहर्त दिनांक 08.10.2024 की सुबह समय करीब 09.00 बजे एक लड़के से शमशान घाट जानकी सेतु पर मिला था जिसके पश्चात अपहर्त उक्त व्यक्ति के साथ पैदल-पैदल जानकी सेतु से लक्ष्मणझूला की ओर जाते हुए दिखायी दिया। सीसीटीवी फुटेज का गहनता से अवलोकन करने पर अपहर्त के साथ वाले व्यक्ति द्वारा अपनी पहचान छिपाने के लिए अपने चेहरे पर रुमाल बांधना पाया गया । अपहर्त के साथ जाने वाले उक्त अज्ञात व्यक्ति की तलाश हेतु 01 टीम को तत्काल लक्ष्मणझूला क्षेत्र में तलाश हेतु रवाना किया गया तथा 01 टीम को अपहर्त के मोबाईल नंबर की डिटेल से अज्ञात लडके के बारे में जानकारी करने हेतु सीआईयू ढालवाला रवाना किया गया। दिनांक 08.10.2024 को अपहर्त के साथ सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दिये अज्ञात लड़के की शिनाख्त हेतु अपहर्त के मो0नंबर की सीडीआर चैक करने पर एक संदिग्ध नंबर प्राप्त हुआ। संदिग्ध नंबर की आई0डी0 चैक करने पर उक्त नंबर गणेश सिमल्टी पुत्र स्व0श्री सुदामा निवासी चीनी गोदाम रोड ढालावाला उम्र- 25 वर्ष के नाम आवंटित होना पाया गया। उक्त पते को तस्दीक करने हेतु तत्काल 01 टीम को उक्त पते पर रवाना किया गया तो जानकारी करने पर पता चला कि गणेश सिमल्टी नाम का व्यक्ति करीब 02 वर्ष पूर्व उक्त पते पर रहता था वर्तमान पते की जानकारी नही मिल पायी। गणेश सिमल्टी की लोकेशन को ट्रैस करने पर उसका लोकेशन सीपैट कॉलेज डोईवाला होना पाया गया जिस पर तत्काल 01 टीम को उक्त लोकेशन पर भेजा गया तो ज्ञात हुआ कि गणेश सिमल्टी उक्त कॉलेज की पैन्ट्री में काम करता है जाकि पिछले कुछ दिन से नही आ रहा है। सीपैट कॉलेज से गणेश सिम्लटी के घर का पता प्राप्त कर 01 टीम को उक्त पते पर भेजा गया तो गणेश सिम्लटी पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा जिसे पुलिस द्वारा पकडकर अपहर्त के बारे में पूछताछ की गयी तो गणेश द्वारा सही उत्तर न देते हुये टालमटोल करने पर उक्त टीम गणेश सिमल्टी को पूछताछ हेतु थाना मुनि की रेती लाया गया।

*घटना का विवरण- प्रभारी निरीक्षक मुनिकीरेती द्वारा थाना कार्यालय में गणेश सिमल्टी से उसका अपहर्त के साथ दिनांक 08.10.2004 सीसीटीवी फुटेज व सीडीआर के आधार पर पूछताछ की गयी तो गणेश सिमल्टी द्वारा रोते हुये बताया कि सर मुझे माफ कर दो मैं अमित (काल्पनिक नाम) नाम के लड़के से ग्रिंडर गे चैटिंग एप्प के जरिये मिला था जहाँ मेरी उससे दोस्ती हो गयी थी। तथा वह मुझसे शादी करने का दबाव बना रहा था। मेरे द्वारा मना करने पर वह मुझे मेरी न्यूड विडियो मेरे परिवार को दिखाकर बदनाम करने की धमकी दे रहा था जिस कारण मैंने उसे अपने रास्ते से हटाने का प्लान बनाया था। प्लान के मुताबिक दिनांक 07.10.2024 की शाम को मैं अपनी ताई के घर चीनी गोदाम रोड ढालवाला आया था तथा दिनांक 08.10.2024 की सुबह मेरे द्वारा अमित को कॉल करके शमशान घाट जानकी पुल बुलाया था उसके आने के बाद प्लान के मुताबिक मैंने उससे नीलकंठ रोड 84 कुटिया के पास जंगल में जाने के लिए कहा था तो वह मान गया था। जानकी पुल में सीसीटीवी कैमरे होने के कारण मैंने अपनी पहचान छिपाने के लिए मैंने अपने मुंह पर रुमाल बाँध लिया था तथा उससे थोडी दूरी बना ली थी, ताकि किसी को शक न हो कि हम दोनो एक साथ है। प्लान के मुताबिक हम दोनो नीलकंठ रोड 84 कुटिया के पास जंगल में गये थे उसके बाद हम दोनो ने आपस में रिलेशन बनाया था तथा मौका देखकर मैंने पास मे पड़े पत्थर से उस पर वार करके उसकी हत्या करके उसके शव को वहीं छोड़ दिया था तथा उसका मोबाइल आई फोन व स्मार्ट वॉच अपने साथ ले गया था, जिसे मैने अपने घर पर छिपा दिया था । गणेश सिमल्टी द्वारा अपहर्त की हत्या करने की बात बताने पर तत्काल उच्चाधिकारी गणों को अवगत कराते हुए 03 टीमों सहित गणेश सिमल्टी की निशांदेही पर नीलकंठ रोड 84 कुटिया के पास जंगल में जाकर देखने पर एक लडके का शव क्षत-विक्षत अवस्था में पडा मिला जो प्रथम दृष्टया अपहर्त का होना प्रतीत हो रहा था। उक्त शव के बारे में अपहर्त के परिजनों को मौके पर बुलाकर शिनाख्त करवायी गयी तो परिजनो ने उक्त शव अमित (काल्पनिक नाम) का होना बताया गया। मौके पर पंचायतनामा की कार्यवाही करते हुये फील्ड युनिट देहरादून को साक्ष्य संकलन हेतु मौके पर बुलाया गया व *अभियुक्त को नियमानुसार अन्तर्गत धारा 140(3), 103, 238 बीएनएस 3,4 पोक्सो अधिनियम में गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय पेश किया गया।

*अभियुक्त की निशांदेही पर बरामद आलाकत्ल-
1. अभियुक्त द्वारा घटना में प्रयोग किया गया पत्थर
2. अपहर्त के पहने कपड़े पैंट, टी-शर्ट, अंडरवियर एवं जूते

*बरामद की का विवरण-
1. अपहर्त का मोबाइल I Phone
2. अपहर्त की हाथ घड़ी (स्मार्ट वॉच)

*नाम पता अभियुक्त-
गणेश सिमल्टी पुत्र स्व0श्री सुदामा निवासी वार्ड नंबर 03 कोतवाली डोईवाला जनपद देहरादून उम्र 25 वर्ष

*पुलिस टीम-
1.रितेश साह प्रभारी निरीक्षक मुनि की रीति
2. वरिष्ठ उप निरीक्षक योगेश पांडेय
3.प्रदीप रावत प्रभारी चौकी तपोवन
4.मनोज मंमगाई प्रभारी चौकी शिवपुरी
5.जितेंद्र कुमार प्रभारी चौकी भद्रकाली
6.अपर उप निरीक्षक दीपक रावत
7.हेड कांस्टेबल 117 धर्मपाल
8.हेड कांस्टेबल शिवकुमार
9.हेड कांस्टेबल सुरेश रमोला
10.कांस्टेबल मुकेश चमोली

CIU Team
1. उप निरीक्षक ओमकांत भूषण
2. कांस्टेबल नजाकत अली

Devbhumi jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *