*कैंसर से रोकथाम को लेकर चलाया जागरूकता अभियान*
देव भूमि जे के न्यूज,5-February-2024 डोईवाला। हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट में विश्व कैंसर दिवस के उपलक्ष्य में चलाये जा रहे जागरूकता कार्यक्रम का समापन हो गया। सप्ताह भर चले जागरूकता अभियान में लोगों को विशेषज्ञों ने कैंसर से बचाव की जानकारी दी।
सोमवार को हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट के कैंसर रिसर्च इंस्टीट्यूट में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए निदेशक डॉ. सुनील सैनी ने कहा कि विश्व कैंसर दिवस इस बीमारी के बारे में जागरूकता बढ़ाने और इसकी रोकथाम, पहचान और उपचार को प्रोत्साहित करने के लिए मनाया जाता है। डब्ल्यूएचओ के अनुसार, हर साल भारत में कैंसर के मरीज बढ़ रहे है। कैंसर के अब तक 1 करोड़ 40 लाख नए मामले और 90 लाख मौतें दर्ज की गई हैं। इस दौरान मैनेजमेंट, इंजीनियरिंग, योगा साइंस, फार्मेसी, नर्सिंग, बायोसाइंस, मेडिकल के 750 छात्र- छात्राओं को विशेषज्ञों ने कैंसर के विभिन्न प्रकार व इनसे बचाव की जानकारी दी गयी। वहीं दूसरी ओर अस्पताल में नर्सिंग प्रशिक्षण कार्यशाला का भी आयोजन किया गया। जिसमें 150 से अधिक नर्सिंग छात्रों, अस्पताल की नर्सों और संकायों ने भाग लिया। कार्यशाला में कैंसर रोगियों की शारीरिक और भावनात्मक स्थिति का आकलन करने, कैंसर देखभाल से संबंधित उपचार के बारे में बुनियादी जानकारी और कैंसर प्रबंधन के बारे में जानकारी दी गयी। इसके अलावा अस्पताल में मुंह के कैंसर की जांच, दर्द और उपशामक देखभाल और शारीरिक सेवाओं जैसे विभिन्न बूथ लगाये गये। जिसमें रोगियों, छात्रों और अस्पताल आने वाले सभी लोगों को उन प्रथाओं के बारे में शिक्षित किया गया, जिन्हें वे भविष्य में कैंसर से संबंधित खतरों से बचने के लिए सीख सकते हैं। इसके अलावा छात्र-छात्राओं द्वारा पोस्टर प्रदर्शनी व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। इस अवसर पर डॉ एसके वर्मा, डॉ मीनू गुप्ता, डॉ विपुल नौटियाल, डॉ अभिषेक कंडवाल, डॉ अंशिका अरोड़ा, डॉ अमजद हुसैन, डॉ प्रिया रामकृष्णन, डॉ विनय कुमार, डॉ सौरभ नदी, डॉ. मदीवलेश छेब्बी, डॉ. अंकित बत्रा, डॉ. आवृति बावेजा, डॉ. विशु चौहान, डॉ. मानसी बर्थवाल और डॉ. सुदीप डे ने चिकित्सा, नर्सिंग, योग और अन्य विभागों में कैंसर और कैंसर से संबंधित तौर-तरीकों के बारे में व्याख्यान दिये। दूसरी और कम्यूनिटी मेडिसिन विभाग ने डोईवाला में जागरूकता अभियान चलाया जिसमें डॉ हिमांशू ममगाई ने लोगों को कैंसर से बचाव की जानकारी दी। डॉ. दीपा सिंह और डॉ. वैभव राणा ने रूरल हेल्थ ट्रेनिंग सेंटर रायवाला में लोगों को सही समय पर कैंसर की पहचान व उसके इलाज के बारे में बताया।