*हृषीकेश बसंतोत्सव 2024 -विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर दर्शकों का मन मोहा*
देवभूमि जेके न्यूज 11 फरवरी 2024 ऋषिकेश बसंत उत्सव 2024 – कार्यक्रमों की श्रृंखला में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने अपनी नृत्य गायन वादन कला का प्रदर्शन कर पंडाल में उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया।
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बसंत उत्सव कार्यक्रम का आयोजन श्री भारत मंदिर पब्लिक स्कूल के प्रांगण में किया गया, जिसमें स्कूली बच्चों द्वारा अपनी कला का प्रदर्शन किया गया। पंडाल में खचाखच भरे दर्शकों से खूब तालियां बटोरी ।
इस बसंत उत्सव के स्कूली विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्राइमरी वर्ग में स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल 14 बीघा प्रथम ,श्री भरत मंदिर पब्लिक स्कूल ऋषिकेश प्रथम, और गंगोत्री विद्या निकेतन बापू ग्राम द्वितीय, सनशाइन पब्लिक स्कूल ऋषिकेश तीसरे स्थान पर रहा ।इसके साथ ही सामूहिक नृत्य जूनियर वर्ग में देवभूमि पब्लिक स्कूल मांसा देवी प्रथम, श्री भरत मंदिर इंटर कालेज द्वितीय ,श्री भरत मंदिर पब्लिक स्कूल तृतीय स्थान पर रहे। सामूहिक नृत्य वरिष्ठ वर्ग में नेपाली संस्कृत विद्यालय प्रथम, सरस्वती विद्या मंदिर आवास विकास द्वितीय ,ऋषिकेश पब्लिक स्कूल तृतीय स्थान पर रहे ।कनिष्ठ वर्ग सामूहिक ज्ञान में श्री भरत मंदिर पब्लिक स्कूल प्रथम, आरपीएस द्वितीय, निर्मल ज्ञानदीप तृतीय स्थान पर रहे।विद्यालय छात्र-छात्राओं के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महिला आयोग की अध्यक्षा कुसुम
कंडवाल , बसंतोत्सव समिति के संयोजक हर्ष वर्धन शर्मा , दीप शर्मा , मेजर गोविंद सिंह रावत ने प्रतिभाग किया।
सुबह 10:00 बजे से चले इस कार्यक्रम में पूरे पंडाल में खचाखच लोग भरे हुए थे, शाम 5:00 बजे कार्यक्रम का समापन हुआ।
हुआ इस कार्यक्रम के संयोजक कमला प्रसाद भट्ट, बंशीधर पोखरियाल, सुनील दत्त थपलियाल, श्रीमती नीलम जोशी, श्रीमती शकुन्तला आर्य, श्रीमती रिचा अमोली, श्रीमती सोनिया यादव, श्रीमती ममता रतुडी़ थी।