उत्तराखंडऋषिकेश

*हृषीकेश बसंतोत्सव 2024-साकेतवासी महंत श्री अशोक प्रपन्नाचार्य जी महाराज की स्मृति में लगाए गए रक्तदान शिविर में सर्वाधिक रिकॉर्ड तोड़ 467 रक्त यूनिट हुआ एकत्र*

देव भूमि जे के न्यूज, ऋषिकेश 13 फरवरी 2024-
श्री भरत मंदिर पब्लिक स्कूल झंडा चौक में बसंतोत्सव में साकेतवासी महंत श्री अशोक प्रपन्नाचार्य जी महाराज की स्मृति में लगाए गए रक्तदान शिविर में सर्वाधिक रिकॉर्ड तोड़ 467 रक्त यूनिट एकत्र हुई, रक्तदान शिविर का उद्घाटन अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स की दिन जया चतुर्वेदी , महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य जी महाराज, दीप शर्मा जी सहसंयोजक हर्षवर्धन शर्मा ,सचिव विनय उनियाल,महन्त रवि शास्त्री ,वरूण शर्मा, ,के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया इस अवसर पर अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान एम्स के द्वारा 136 रक्त यूनिट एकत्र की गई, आई एम ए देहरादून के द्वारा 98 रक्त यूनिट एकत्र की गई जॉली ग्रांट हिमालयन हॉस्पिटल के द्वारा 100 यूनिट परिवर्तन चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा 112 रक्त यूनिट और राजकीय चिकित्सालय के द्वारा 21 यूनिट एकत्र की गई। इस अवसर पर एम्स की डीन डॉ० जया चतुर्वेदी ने कहा कि शिविर में रिकॉर्ड रक्त एकत्र किया गया और यह रक्त दान कई लोगों को जीवन दान देगा ,रक्त दान से शरीर मे कोई कमजोरी नही आती है। इस अवसर पर मेला संयोजक दीप शर्मा ने कहा कि यह अब तक का रिकॉर्ड रक्तदान है।

इस अवसर पर मोटीवेटर राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट, मेज़र गोविंद सिंह रावत,के एल दीक्षित,लखविंदर सिंह, रंजन अंथवाल ,विवेक शर्मा ,प्रवीन रावत ,दीपक भारद्वाज ,विनोद कोटियाल ,अमित चटर्जी, रचित अग्रवाल ,निशांत ,ऋषि रावत आदि के द्वारा विशेष योगदान दिया गया ।

रक्तदान के 467 कूपन के लक्की ड्रा में तीन लक्की विजेताओं अनिरुद्ध शर्मा, सुमित ,अमन कोहली को स्मार्ट टैबलेट पुरस्कार स्वरूप दिए गए।

Devbhumi jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *