उत्तराखंड

*विश्व रिकॉर्ड में सम्मिलित हुई साहित्यकार ममता जोशी “स्नेहा”*

देव भूमि जे के न्यूज 17/02/2024-
*************************
विश्व के साहित्यकारों के सबसे बड़े अनवरत चलने वाले कवि सम्मेलन में टिहरी जनपद विकासखंड प्रताप नगर सुजड गांव की साहित्यकार लेखिका ममता जोशी ” स्नेहा ” ने प्रतिभाग कर विश्व रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवा कर संपूर्ण क्षेत्र का नाम रोशन किया है ।
साहित्य के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर उल्लेखनीय कार्य करने वाली बुलंदी संस्था द्वारा विश्व हिंदी दिवस से प्रारंभ की वैश्विक यात्रा बुलंदी पर हिंदी अनवरत कवि सम्मेलन को हार्वर्ड वर्ल्ड में सम्मिलित किया है, इस आयोजन में दुनिया के 55 देशों के 1205 साहित्यकारों ,कलमकारों ने प्रतिभाग किया साथ ही यह आयोजन 220 घंटे अनवरत रूप से आयोजित हुआ है जो आयोजन विश्व रिकॉर्ड में सम्मिलित किया गया है, साहित्यिक बुलंदी संस्था ने 2021 – 2022 में 207 घंटे और 400 घंटे का अनवरत वर्चुअल कवि सम्मेलन आयोजित करवाकर 3 बार विश्व रिकॉर्ड बना चुकी है जिसे इंडिया वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज किया गया है विश्व स्तर पर साहित्य के लिए कार्य करने वाली संस्था के माध्यम से ममता जोशी स्नेहा ने भाग लेकर जहां प्रदेश के साहित्यकारों का मान बढ़ाया है वहीं अपने क्षेत्र के साथ राज्य का नाम रोशन किया है।
उत्तराखंड की साहित्यिक संस्था आवाज़ एवं गढ़ भूमि लोक संस्कृति संरक्षण समिति के सम्पूर्ण पदाधिकारियों सदस्यों ने स्नेहा की इस उपलब्धि के लिए हर्ष व्यक्त किया है।

Devbhumi jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *