ऋषिकेश

*ऋषिकेश- पूर्व पार्षद के साथ छोटी सब्जी मंडी में सब्जी विक्रेता ने किया गाली गलौज और मारपीट*

देवभूमि जेके न्यूज 12 मार्च 2024 ऋषिकेश, पूर्व पार्षद प्रदीप कोहली के साथ सब्जी मंडी में सब्जी विक्रेता द्वारा जरा सी बात पर मारपीट गाली गलौज छोटी सब्जी में की गई ।जिससे आहत प्रदीप कोहली ने पंजाबी महासभा एवं व्यापारियों के साथ नगर निगम में नगर आयुक्त और ऋषिकेश कोतवाली में इस आशय का लिखित तहरीर दिया और कानूनी कार्रवाई की मांग की। पंजाबी महासभा के अध्यक्ष केवल कृष्ण लांबा के नेतृत्व में अनेकों व्यापारी नगर आयुक्त के कार्यालय और कोतवाली पहुंचकर एक प्रार्थना पत्र दिया जिसके अनुसार उन्होंने लिखा कि निवेदन इस प्रकार है कि मेरी दुकान छोटी सब्जी मण्डी में स्थित है आज सुबह मैं जब सब्जी मण्डी से अपनी दुकान पर जा रहा था तो एक प्याज की दुकान पर मेरी मोटर साईकिल से सब्जी विक्रेता के प्याज गिर गये तो उस सब्जी विक्रेता ने मेरे साथ गाली गालौज की और और मेरे साथ धक्का मुक्की कर मुझे पीछे से हमला कर दिया। इसका मुझे मानसिक आघात लगा है आप यहां पर देखेंगे कि अतिक्रमण के कारण रोज ही राहगीरों के साथ गाली गलौज होता रहता है। क्योंकि यहां पर चलने की व्यवस्था बिल्कुल भी ठीक नही है और अतिक्रमण के कारण यहां पर चलना भी दूभर हो जाता है।

अतः आपसे निवेदन है कि सब्जी विक्रेता जिसने मेरे लाथ अभद्र व्यवहार किया और गाली गलौज किया। उसपर कठोर कार्रवाई करें ताकि भविष्य मे ऐसी घटना की पुनरावृत्ति ना हो।

प्रार्थना पत्र देने वालों में प्रमुख रूप से पंडित नरेंद्र शर्मा,
पंजाबी महासभा के अध्यक्ष केवलकृष्ण लांबा, अजय कालड़ा ,रमेश अरोड़ा ,योगेश पाहवा, राजीव कालड़ा ,जितेंद्र आनंद, पंकज चावला, आशु पाहवा ,राजीव कालड़ा, अमृतलाल कालड़ा सहित तमाम लोग मौजूद थे।

देवभूमि jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *