खेल

*ऋषिकेश बॉडीबिल्डिंग एंड फिटनेस प्रतियोगिता में पुरुषों के साथ महिलाओं ने दिखाया दमखम*

देव भूमि जे के न्यूज ऋषिकेश 2 मार्च सन 2024- ऋषिकेश बॉडीबिल्डिंग एंड फिटनेस एसोसिएशन के द्वारा अंतरराज्यीय प्रतियोगिता का शुभारंभ सनराइज वेडिंग पॉइंट में किया गया। जिसमें स्थानीय प्रतियोगी एवं दूर दराज से सैकड़ो प्रतियोगियों ने प्रतिभा किया पिछले वर्ष की तुलना मे इस वर्ष प्रतियोगियों की संख्या अधिक रही । जहां इस प्रतियोगिता में पुरुषो ने भाग लिया वहीं उतनी ही अधिक मात्रा में महिला प्रतिभागियों ने भी बढ़-चढ़कर पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में अपना दमखम दिखाया । इस प्रतियोगिता का शुभारंभ अजय गर्ग एवं दुष्यंत शेट्टी व संस्था के पूर्व अध्यक्ष श्री शैलेंद्र बिष्ट जी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कार्यक्रम की सफलता हेतु संस्था को भविष्य में हर संभव सहयोग देने एवं प्रतियोगियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए प्रतियोगिता को प्रारंभ किया गया।

इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष प्रदीप कोहली ने कहा कि प्रतियोगियों को नशे से दूर रहकर भगवान की सबसे सुंदर रचना जो हमें इंसान के रूप में मिली है उसके लिए प्रतिदिन कम से कम 1 घंटा निकाल कर अपने शरीर को स्वस्थ एवं सुंदर सुडौल बनाने पर ध्यान देना चाहिए। इससे समाज के अन्य युवा भी प्रेरणा लेंगे और हमारा राष्ट्र मजबूत बनेगा ।इस कार्यक्रम का सुंदर संचालन महामंत्री विवेक तिवारी जी द्वारा किया गया और प्रतियोगियों का उत्साह बढ़ाते हुए उनमें ऊर्जा का संचार किया गया साथ ही कल होने वाले कार्यक्रम में मिस्टर हिमालय मिस्टर उत्तराखंड एवं मिस्टर ऋषिकेश प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रतिभागियों को अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है ।आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के उपाध्यक्ष राकेश कुमार, कोषाध्यक्ष रवि नेगी, नीरज शर्मा ,साकेत बिजलवान,अभिषेक रावत, राज वर्मा ,नीरज चौहान ,अमित जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान ,कपिल गुप्ता , भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रतीक कालिया, रंजन अंतवाल आदि का योगदान भी रहा और ऋषिकेश बॉडीबिल्डिंग एसोसिएशन का आज का कार्यक्रम अत्यंत सफल रहा,।

Devbhumi jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *