*ऋषिकेश -श्री भरत मंदिर पब्लिक स्कूल के नन्हें मुन्हें बच्चों ने पुलिस के जवानों के संग खेली होली*
देव भूमि जे के न्यूज ऋषिकेश 23/03/2024- श्री भरत मंदिर पब्लिक स्कूल छोटे नन्हें मुन्हें बच्चों के द्वारा होली मिलन समारोह हर्षोल्लास के साथ प्रधानाचार्य के. एल. दीक्षित के संरक्षण में मनाया गया। जिसमें के. जी. कक्षा के छात्र छात्राएं तथा शिक्षिका नर्मदा सेमवाल, संगीता शर्मा एवं जगदम्बा थापा बच्चों के साथ त्रिवेणी घाट पुलिस चौकी गए। वहाँ उन्होंने सभी पुलिस कर्मी- भाइयों के गुलाल का तिलक लगाकर एवं मिठाई खिलाकर होली की हार्दिक शुभकामनाएँ दी, हमारे पुलिसकर्मी भाई जो अनुशासन और कानून व्यवस्था बनाए रखते में हमारे समाज की सहायता करते हैं, उन सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएँ दी। तत्पश्चात विद्यालय आकर बच्चों ने सभी शिक्षकों को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएँ दी।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य के एल दीक्षित ने कहा कि भारतीय त्योहार होली साल में एक बार मनाई जाती है। और हम चाहते हैं कि से सौहार्द पूर्वक मनाया जाए, बच्चों में त्योहार के प्रति जागृति पैदा की जाए, इसीलिए स्कूल के छोटे बच्चों द्वारा आज पुलिस के जवानों के साथ होली का त्यौहार मनाने के लिए प्रेरित किया गया।