ऋषिकेशराष्ट्रीय

*ऋषिकेश -वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन ने रेलवे छूट के लिए प्रधानमंत्री एवं रेलवे मंत्री से की सिफारिश*

देव भूमि जे के न्यूज ऋषिकेश 28/10/2023-वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन ने रेलवे छूट के लिए प्रधानमंत्री एवम रेलवे मंत्री से की सिफारिश।
नगर के वरिष्ठ नागरिकों के समूह वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन ने पूर्व में वरिष्ठ नागरिकों को दी जाने वाली रेलवे किराया छूट जो कि corona काल में बंद कर दी गई थी, उसकी बहाली के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवम रेलवे मंत्री अश्वनी वैष्णव से गुहार लगाई है। संगठन के अध्यक्ष प्रमोद कुमार जैन एवम महासचिव एस पी अग्रवाल ने इस विषय पर आपत्ति जताई कि पूर्व में वरिष्ठ नागरिकों को सरकार की ओर से वरिष्ठ पुरषों को40% एवम महिलाओं को 50%की छूट दी जा रही थी। कोरोना काल में अस्थाई रूप से इसे स्थगित कर दिया गया था लेकिन इसे अभी तक पुनः बहाल न करना वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक आघात है। देश में लगभग 80% वरिष्ठ लोग सरकार द्धारा पेंशन की श्रेणी में नहीं आते। बहुत से वरिष्ठ नागरिक कठिनाई से जीवन यापन करते हैं। उन्हें दूर रह रहे अपने बच्चों या रिश्तेदारों से मिलने जाना पड़ता है। ऐसे में रेलवे छूट बंद करके सरकार ने बुजुर्गो के साथ अन्याय किया है। पूर्व में भी सरकार से इस छूट की बहाली के लिए कई बार रेलवे मंत्रालय को ज्ञापन भेजा गया है । लेकिन सरकार वरिष्ठ नागरिकों की उपेक्षा कर रही है। सभी वरिष्ठ नागरिक अपनी इस उपेक्षा से आहत हैं। आगे बताया कि सरकार द्धारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से वरिष्ठ नागरिकों को वंचित रख कर उन्हें दरकिनार किया जाता है। अगर बुजुर्गो को प्राप्त होने वाली छूट बहाल नहीं की गई तो मजबूर होकर वरिष्ठ जनों द्वारा आगे कठोर कदम उठाना पड़ सकता है।

Devbhumi jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *