उत्तराखंडऋषिकेश

*स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय जौलीग्रांट को नैक से मिला ए प्लस ग्रेड*

देव भूमि जे के न्यूज,21-October-2024 डोईवाला स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय जौलीग्रांट (एसआरएचयू) को राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) की ओर से ए प्लस ग्रेड मिला है। नैक की टीम ने एसआरएचयू में तीन दिवसीय दौरा करके मूल्यांकन किया था।
स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय जौलीग्रांट के अध्यक्ष डॉ. विजय धस्माना ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि हमने बड़ी उपलब्धि प्राप्त की है। यह सभी के सामूहिक प्रयास का परिणाम है कि राष्ट्रीय मूल्यांकन प्रत्यायन परिषद (नैक) से विश्वविद्यालय को ए प्लस ग्रेड मिला है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने कड़ी मेहनत और लगन से ऊंचा लक्ष्य प्राप्त किया है। हम आगे भी शिक्षकों व विद्यार्थियों को बेहतर सुविधाएं व संसाधन देने के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगे और अब हमारी जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है। शिक्षण और अनुसंधान के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के साथ-साथ उन्होंने बतौर अभिभावक छात्रों की काउंसलिंग पर भी बल दिया। साथ ही आश्वासन दिया कि भविष्य की चुनौतियों को स्वीकार करते हुए नए मुकाम के लिए प्रयास करते रहेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय शिक्षार्थियों को उच्च शिक्षा देने के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य कर रहा है।

*नैक के मानकों पर खरा उतरा एसआरएचयू*
नैक की टीम ने 7 से 9 अक्टूबर के बीच विश्वविद्यालय का स्थलीय निरीक्षण किया था। टीम ने विश्वविद्यालय की अकादमिक एवं अनुसंधानिक गुणवत्ता के साथ प्रशासनिक व ढांचागत व्यवस्था का मूल्यांकन किया। इसके अलावा विद्यार्थियों, एलुमनाई, अभिभावकों व स्टाफ के साथ बैठक कर चर्चा की।

*शिक्षकों और बच्चों में खुशी का माहौल*
स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय (एसआरएचयू) को राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) की ओर से ए प्लस प्लस ग्रेड मिलने से शिक्षक, छात्रों और स्टाफकर्मियों में बेहद खुशी का माहौल है।

Devbhumi jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *