*ऋषिकेश-भगवान को ओंकारानंद गंगा तट पर भक्तों ने कराया नौका विहार*
देव भूमि जे के न्यूज ऋषिकेश,10/05/2024-
आज अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर मधुबन आश्रम में नौका विहार चंदन जाता है बड़ा ही हर्सोल्लास से मनाया गया। सुबह मंगल आरती से आरंभ होकर शाम को 4:00 बजे मंदिर खुलने पर भगवान को चंदन लगाया गया जो की भक्तों ने बहुत दिन पहले ही उनके लिए तैयार किया था। सबको उसके बाद चंदन लगाया गया फिर भगवान को ओंकारानंद गंगा तट नौंका बिहार कराया गया ।
श्री परमानंद दास जी महाराज जी ने कहा अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर जो भी भक्त गण पूजा पाठ गंगा स्नान दान इत्यादि करते हैं उनको अक्षय फल की प्राप्ति होती है इसलिए हमको अधिक से अधिक इस दिन भगवान का हरि नाम लेना चाहिए दान पुण्य करना चाहिए इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश दिल्ली पंजाब स्थानीय लोग बड़ी मात्रा में उपस्थित थे।
कार्यक्रम को प्रणाम सबको प्रसाद भंडारा कराया गया इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी सूर्य चंद चौहान हरविंदर नीरज रासबिहारी दास , विनोद वर्मा , रामानंद राय दास , कैप्टन मेहंदी रता सहित तमाम लोग उपस्थित थे।