उत्तराखंड

*ओआईएमटी के कंप्यूटर साइंस विभाग में फेयरवेल का आयोजन*

देव भूमि जे के न्यूज ऋषिकेश 17/5/2024- ओ आई एम टी के कंप्यूटर साइंस विभाग में बीसीए और बीएससी आईटी के विद्यार्थियों द्वारा सीनियर विद्यार्थियों के लिए फेयरवेल का आयोजन किया गया. जिसका शुभारंभ संसथान के निदेशक डॉ. प्रवीण कुमार राठी , डीन प्रमोद उनियाल ,बी.एड के प्रिंसिपल डॉ. सन्तोष डबराल, मैनेजमेंट विभाग के प्रोफेसर डॉ. विकास गैरोला तथा कंप्यूटर साइंस के बिभागाध्यक्ष श्री अनिल रणाकोटी ने दीप प्रज्जवलन कर किया. आयोजन में विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न प्रस्तुतियां दी गयी. सर्वप्रथम सृष्टि और अनिमा से सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गयी. इसके बाद गढ़वाली डांस , हीमाचली डांस, बॉलीवुड डांस में तनु ,आँचल , गार्गी, ज्योति , अनिमा ने प्रस्तुति दी। इसके बाद बलून गेम , टंग ट्विस्टर , पेपर डांस आदि प्रस्तुत किये गए. इस आयोजन में बीसीए के संकेत को मिस्टर फेयरवेल , बी एस सी आई टी से तान्या को मिस फेयरवेल अमन सजवाण को मिस्टर हैंडसम तथा गार्गी को मिस ब्यूटीफुल चुना गया. आयोजन की एंकरिंग और प्लानिंग रिया , शिवानी, श्रिष्टि ,कनिष्का , ऋषभ , कृष , सुभम , दिव्या, गोविन्द सिंह धामी और आँचल द्वारा की गयी. इस अवसर पर कंप्यूटर साइंस विभाग के नीरजा, कविता , सनिल रावत , अमित बडोनी आदि उपस्थित रहे।

देवभूमि jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *